छत्तीसगढ़ में बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा करेगी बीजेपी, 5 दिवसीय दौरे पर कल पहुंचेंगे प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा करेगी बीजेपी, 5 दिवसीय दौरे पर कल पहुंचेंगे प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, इस महीने में 3 बार दौरा रद्द होने के बाद अंततः बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर कल से 5 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। कल यानी सोमवार की सुबह वे रायपुर पहुंचेंगे और दोपहर को साढ़े 11 बजे रायपुर ग्रामीण विधानसभा की बैठक लेकर बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा करेंगे। 25 अप्रैल को दुर्ग में संभाग स्तरीय और दुर्ग शहर विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। 26 अप्रेल को बस्तर के दौरे में रहेंगे, जहां वे जगदलपुर में संभाग स्तरीय और विधानसभा पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।



 28 को कांकेर में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे



अगले दिन 27 अप्रेल को दंतेवाड़ा में विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक ले कर बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे 28 अप्रैल को कांकेर में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। 29 अप्रेल को रायपुर में महामंत्रियों की बैठक लेंगे। ओम माथुर के साथ-साथ प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नवीन छत्तीसगढ़ आने वाले थे लेकिन उनका आना फिलहाल स्थगित हो गया है। इधर, बीजेपी भी अपनी तरफ से तैयारियों में लगी हुई है, इसी कड़ी में आज भाजयुमो सम्भाग स्तरीय कार्ययोजना की गोविंद सारंग भवन भाठापारा में बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा सहित प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष व महामंत्री मौजूद रहे।



यह खबर भी पढ़ें



उत्तर छत्तीसगढ़ के दौरे से लौटे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण क्यों कह रहे हैं - “सरगुजा में सफलता तय” प्रत्याशियों को लेकर दिए गंभीर



भाजयुमो की बैठक पर इन मुद्दों पर हो चुकी है चर्चा

 

गौरतलब है कि प्रदेश भाजयुमो के निर्देश पर भाटापारा के गोविंद सारंग भवन में सम्भाग स्तरीय भाजयुमो कार्ययोजना की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश में निवासरत बेरोजगारों के लिए राज्य सरकार ने जो भत्ता के लिए नियम बना हैं। उसके विरोध प्रदर्शन की तैयारी व इस चुनावी वर्ष में किस प्रकार बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक युवाओं को विचारधारा से जोड़ना हैं जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई । इस बैठक में भाटापारा विधायक एव प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा सहित भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष व महामंत्री तथा रायपुर संभाग के सभी जिलाध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य एवं विधानसभा स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।


BJP will review booth empowerment campaign Election preparation in Chhattisgarh intensifies सीजी न्यूज कल पहुंचेंगे प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 5 दिवसीय दौरा बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा करेगी बीजेपी CG News छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारी तेज state in-charge Om Mathur will arrive tomorrow 5-day tour
Advertisment