छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के 3 सदस्यों की नियुक्तियों को चुनौती, हाईकोर्ट ने स्वीकार की याचिका, शासन समेत 5 को भेजा नोटिस

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के 3 सदस्यों की नियुक्तियों को चुनौती, हाईकोर्ट ने स्वीकार की याचिका, शासन समेत 5 को भेजा नोटिस

BILASPUR. छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के तीन सदस्यों की हाल ही में हुई नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिका को हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन, वक्फ बोर्ड और नव नियुक्त सदस्यों खुज्जी के पूर्व विधायक इमरान मेमन, राजनांदगांव जिला रायपुर के अधिवक्ता फैजल रिजवी और व्यवसायी मुहम्मद फिरोज खान को नोटिस जारी कर जवाब देने कहा है। कोर्ट ने वर्तमान कमेटी द्वारा लिए जाने वाले फैसलों को भी याचिका के अंतिम निर्णय से बाधित रखा है।



नियुक्तियों में 2013 के प्रावधानों का पालन नहीं किया 



याचिकाकर्ता अजीमुद्दीन की ओर से बताया गया कि तीनों नियुक्तियों में वक्फ अधिनियम, 1995 की धारा 14 में किए गए संशोधन अधिनियम, 2013 के प्रावधानों का पालन नही किया गया है। इसलिए ये तीनों नियुक्तियां अवैध है। ज्ञात हो कि शासन द्वारा 6 अप्रैल, 2023 को जारी अधिसूचना के द्वारा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मिन्हाजुद्दीन को चेयरमैन वक्फ बोर्ड व खुज्जी के पूर्व विधायक इमरान मेमन, फैसल रिजवी, मुहम्मद फिरोज खान व शासकीय सदस्य के रूप में आईएएस अधिकारी इफत आरा की नियुक्ति की गई है। इसमें सदस्यों की नियुक्ति को अवैध बताते हुए हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।



यह खबर भी पढ़ें



बिरनपुर मसलाःनेता प्रतिपक्ष चंदेल और पूर्व सीएम रमन के नेतृत्व में BJP विधायक दल पहुंचेगा बिरनपुर,मृतक के परिजनो से करेगा मुलाकात



फिरोज खान की नियुक्ति धर्म गुरु की जगह की गई, जबकि वे कारोबारी हैं



याचिकाकर्ता के वकील सलीम काजी ने कहा कि शासन की ओर से की गई तीनों नियुक्तियों में वक्फ अधिनियम 1995 की धारा 14 में किए गए संशोधन अधिनियम, 2013 के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है। इसलिए ये नियुक्तियां अवैध है। इसके तहत यह प्रावधान है कि वक्फ बोर्ड में सदस्य बनाने के लिए पहले चयन समिति का गठन किया जाना है। लेकिन राज्य सरकार ने बिना कमेटी बनाए ही सीधे तौर पर सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। साथ ही यह भी कहा है कि अधिवक्ता को सदस्य बनाने के लिए बार कौंसिल के सदस्य के रूप में नियुक्ति करना है। जबकि वे बार के मेंबर ही नहीं है। इसी तरह फिरोज खान की नियुक्ति धर्म गुरु की जगह की गई है, जबकि वे एक कारोबारी है।



पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मिन्हाजुद्दीन को वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनाया है



मालूम हो कि राज्य शासन ने 6 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मिन्हाजुद्दीन को वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनाया है। इसी आदेश के साथ ही खुज्जी के पूर्व विधायक इमरान मेमन, फैसल रिजवी, मोहम्मद फिरोज खान व शासकीय सदस्य के रूप में आईएएस अधिकारी इफ्फत आरा की नियुक्ति की गई है।


CG News सीजी न्यूज Challenge to appointment in Chhattisgarh appointment of 3 members of State Waqf Board High Court accepts petition notice sent to 5 including government छत्तीसगढ़ में नियुक्ति को चुनौती राज्य वक्फ बोर्ड के 3 सदस्यों की नियुक्ति हाईकोर्ट ने स्वीकार की याचिका शासन समेत 5 को भेजा नोटिस