छत्तीसगढ़ में आज कोरोना की वजह से 3 लोगों की मौत, सामने आए 450 नए केस, सबसे ज्यादा रायपुर में मिले मरीज, दर दस फ़ीसदी के पार

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना की वजह से 3 लोगों की मौत, सामने आए 450 नए केस, सबसे ज्यादा रायपुर में मिले मरीज,  दर दस फ़ीसदी के पार




Raipur. छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से पैर पसारता दिख रहा है। शनिवार को कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना की वजह से 3 लोगों की मौत भी हो गई है इसके साथ ही 450 नए मरीज मिले हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा 55 मरीज राजधानी रायपुर से सामने आए हैं। राहत की खबर यह है कि शनिवार को 81 मरीज कोरोना से ठीक होकर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। सबसे ज्यादा चिंता बढ़ाने वाली बात है कि पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से पार हो चुका है।




4 हजार 328 सैंपलों की जांच की गई



छत्तीसगढ़ में आज 4 हजार 328 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 450 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 10.40 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में 26 जिला में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। बताया जा रहा है प्रदेश में जो 3 मौतें कोरोना के कारण हुई है वह लो दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे। यह मौतें राजनांदगांव, रायपुर और बिलासपुर जिले में हुए हैं।



आज इस प्रकार के आंकड़े आए सामने



प्रदेश में जिला बीजापुर में 1, जांजगीर-चांपा से 3, नारायणपुर से 4 बलरामपुर से 4, सुकमा से 5, जशपुर से 5, कबीरधाम से 5, गरियाबंद से 5, कोरबा से 6, बालोद में 9, दंतेवाड़ा से 10, रायगढ़ से 11, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 12, बलोदा बाजार से 16, महासमुंद से 21, बेमेतरा से 25, सरगुजा से 25, कोंडागांव से 25, कोरिया से 26, दुर्ग से 26, कांकेर से 27, धमतरी से 28, राजनांदगांव से 29, बिलासपुर से 31, सूरजपुर से 36, रायपुर से 55 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा बाकी जिलों में में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज पिछले 24 घंटों में कल की तुलना में 2 गुना से अधिक 450 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में अब कोई जिला शेष नहीं है जहां कोरोना के केस बने हुए नहीं हैं।


रायपुर कोरोना न्यूज रायपुर कोरोना मामले आज छत्तीसगढ़ कोरोना मामले आज छत्तीसगढ़ कोरोना से 3 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ न्यूज Raipur Corona News Raipur Corona Cases Today Chhattisgarh Corona Cases Today Chhattisgarh 3 people died due to corona Chhattisgarh News