छत्तीसगढ़ में भाजयुमो ने शुरू किया ''सबको भत्ता पूरा भत्ता'' अभियान, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में भाजयुमो ने शुरू किया ''सबको भत्ता पूरा भत्ता'' अभियान, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

RAIPUR. भाजयुमो का प्रदेश सरकार के खिलाफ 'सबको भत्ता पूरा भत्ता' अभियान की शुरुआत आज हो गई है । इस अभियान के तहत भाजयुमो के कार्यकर्ता इस योजना से प्रभावित बेरोजगार युवकों के साथ मिलकर हर जिले में रोजगार कार्यालय का घेराव कर रहे है। इस अभियान की शुरुआत आज बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ और सारंगढ़ जिला रोजगार कार्यालय के खिलाफ प्रदर्शन से हुई।



बेरोजगारी भत्ते के लिए एक लाख आवेदन में से 60 हजार अस्वीकृत 



भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि बेरोजगारी भत्ते के लिए सरकार के पास एक लाख आवेदन आए हैं। इसमें 60 हजार युवकों के आवेदन नियम शर्तों की वजह से अस्वीकृत कर दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के विधायक सौरभ सिंह का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता के लिए जिस तरह से सरकार ने नियम शर्त रखे हैं उससे ऐसा लगता है कि वह बेरोजगारी भत्ता देना ही नहीं चाहती है।



उन्होंने सभी बेरोजगारों को बिना शर्त बेरोजगारी भत्ता देने की मांग 



इस अभियान को लेकर आज भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने मनेंद्रगढ़ में एसडीएम कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उनकी पुलिस के साथ झूमझटकी भी हुई। उन्होंने सभी बेरोजगारों को बिना शर्त बेरोजगारी भत्ता देने की मांग। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के एसडीएम कार्यालय पहुचने के पहले गेट में लगा दिया गया ताला। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी विशेष रूप से मौजूद थे। इस पर कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना रास नहीं आ रहा है भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है।



यह खबर भी पढ़ें



छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा को कर्नाटक में बड़ी जिम्मदारी, एआईसीसी ने बनाया ऑब्जर्वर, पूर्व सीएम रमन सिंह भी करेंगे चुनावी सभा



प्रदर्शनकारियों ने भूपेश सरकार को वादा खिलाफी सरकार बताया



इधर कसडोल में भी बेरोजगारी भत्ता व रोजगार के मुद्दे को लेकर भाजयुमो आज राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की प्रदर्शनकारी भारत माता चौक से पैदल सैकड़ों की संख्या में तहसील कार्यलय पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेट्स लगाए गए थे। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए भूपेश सरकार को वादा खिलाफी सरकार बताया। 



युवा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने को तैयार हैं



वही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के भाजयुमो अध्यक्ष अजय ज्वाहर नायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार देने और बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने के वादों के साथ सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी से युवाओं में आक्रोश है। युवा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने को तैयार हैं। 2023 के चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने युवा दृढ़ संकल्पित हो चुके हैं। भाजयूमो के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।


CG News सीजी न्यूज Demonstration of youth in Chhattisgarh BJYM's 'Sabko Bhatta Poora Bhatta' campaign protest against government BJYM submitted memorandum छत्तीसगढ़ में युवाओं का प्रदर्शन भाजयुमो का 'सबको भत्ता पूरा भत्ता' अभियान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन