छत्तीसगढ़ में झीरम कांड में शहीदों को श्रद्धांजलि, सीएम भूपेश बोले-केंद्र में हमारी सरकार बनते ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में झीरम कांड में शहीदों को श्रद्धांजलि, सीएम भूपेश बोले-केंद्र में हमारी सरकार बनते ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा


Raipur. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने बस्तर रवाना हो चुके हैं। रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने कहा है कि बीजेपी जवाब दे कि झीरम हमले को लेकर खूंखार नक्सली राममन्ना और गणपति का नाम एफआईआर से हटाया क्यों गया है। आयोग की रिपोर्ट राज्य सरकार को न देकर सीधे राज्यपाल को दिया जाता है। जिसके बाद कांग्रेस ने एक जांच आयोग का गठन किया। जिसको रोकने के लिए धरमलाल कौशिक ने स्टे लगाया। ये वहीं हैं जो नान घोटाला मामले में भी स्टे लेने जाते हैं। जिस दिन केंद्र में हमारी सरकार बनेगी उस दिन सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।



आज ही 25 मई को छत्तीसगढ़ झीरम कांड को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर एक के बाद एक कई सवाल दागे हैं। बीजेपी के 8 सवालों में से एक सवाल यह भी है कि किस नेता या किस अधिकारी ने यात्रा की सुरक्षा हटाने को कहा था? सवाल उठाते हुए कांग्रेस में तीन मांग भी रखी है जिसमें जांच एसआईटी को सपने पूर्व सीएम रमन सिंह के नारको टेस्ट की बात कही गई है। 




कांग्रेस के 8 सवाल 




1. बीजेपी बताए कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा को घोर नक्सल इलाकों से क्यों हटा दिया गया था? यात्रा की सुरक्षा हटाने के आदेश किस अधिकारी ने दिया था? यात्रा की सुरक्षा हटाने के लिये किस नेता ने अधिकारी से कहा था?



2. झीरम शहीदों के पीड़ित परिवार उस समय सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे विधानसभा में घोषणा के बाद भी रमन सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा क्यों नहीं किया था?



3. झीरम के पीड़ित परिवारों को तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह मिलने के लिये क्यों रोक दिया गया था?



4. एनआईए ने रमन सिंह, तत्कालीन गृह मंत्री से पूछताछ क्यों नहीं किया?



4. रमन सरकार के समय न्यायिक जांच के लिये गठित न्यायिक आयोग के जांच के बिन्दु में राजनैतिक षड़यंत्र को क्यों नहीं जोड़ा गया था?



5. एनआईए ने झीरम की जांच को बंद कर दिसंबर 2018 के पहले ही क्लोजर रिपोर्ट लगा दिया था जैसे ही कांग्रेस की सरकार झीरम की जांच के लिये एसआईटी का गठन किया, आनन-फानन में एनआईए ने जांच क्यों शुरू कर दिया? एनआईए झीरम की फाइल एसआईटी को क्यों नहीं दे रही है?



6. कांग्रेस की सरकार ने जब जीरम न्यायिक आयोग का कार्यकाल बढ़ाया तो तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक हाई कोर्ट से स्टे क्यों लेकर आये थे? धरमलाल कौशिक क्यों जीरम की जांच रोकना चाहते है?



7. एनआईए ने नक्सलवादी नेता गणपति और रमन्ना से पूछताछ क्यों नहीं किया?



कांग्रेस की मांग 




1. एनआईए झीरम मामले की फाइल एसआईटी को सौंपे ताकि एसआईटी इसकी जांच कर सकें।



2. परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा क्यों हटाया इसको जानने के लिये जीरम हमले के समय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एडीजी नक्सल मुकेश गुप्ता तत्कालीन पदस्थ उच्च अधिकारियों का नार्को टेस्ट होना चाहिये।



3. जांच एजेंसी एनआईए रमन सिंह एवं अन्य का नार्को टेस्ट कराये या एनआईए राज्य सरकार द्वारा झीरम की जांच के लिये गठित फाइल वापस करें ताकि एसआईटी नार्को टेस्ट करवा सके।




रायपुर न्यूज Raipur News झीरम घाटी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान झीरम घाटी घटना पर छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल छत्तीसगढ़ न्यूज झीरम घाटी राजनीति CM Bhupesh baghel on Jheeram Ghati Chhattisgarh Narayan Chandel on Jhiram Ghati incident jheeram ghati politics Chhattisgarh News
Advertisment