रायपुर में फर्जी वकील गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में टेंडर दिलाने के नाम पर की थी करोड़ों की ठगी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में फर्जी वकील गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में टेंडर दिलाने के नाम पर की थी करोड़ों की ठगी

RAIPUR.छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी वकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह ठग करीब 150 लोगों के साथ टेंडर दिलाने के नाम पर करोडों रुपयों की ठगी को अंजाम देकर फरार था। पुलिस के मुताबिक वकील देवनारायण सिन्हा को गिरफ्तार किया है, जो अपने साथी सूरज विश्वकर्मा के साथ मिलकर लोगों को छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र और ओडिशा में बडे़ टेंडर दिलवाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करके फरार था। 



अपहरण और अवैध वसूली की भी थी शिकायत



आरोपी वकील देवनारायण सिन्हा के खिलाफ मनीष मिश्रा और शांतनु मिश्रा ने गंज थाने में अपहरण और अवैध वसूली की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। जबकि सभी पीड़ित उससे अपने पैसे वापस मांगने उसके घर गए थे। इसके बाद भी आरोपी फर्जी वकील अपने साथी सूरज विश्वकर्मा के साथ मिलकर देवपुरी के रियो टॉवर में एक ऑफिस खोलकर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा कर रहा था। 



ये खबर भी पढ़ें...






20 करोड़ का टेंडर दिलवाने के नाम पर लिए थे 18 लाख



पुलिस के मुताबिक भिलाई के इंजीनियर अनिल बंछोर ने टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके मुताबिक दिल्ली में 20 करोड़ का टेंडर दिलवाने के नाम पर अभी तक 18 लाख रुपए ले चुका है, लेकिन कोई काम नहीं दिलवाया। जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो शिकायत सही पाए जाने पर उसको पुराने केस में बयान दर्ज करवाने के नाम पर थाने बुलाकर गिरफ्तार किया। 



फर्जी वकील के झांसे में नेता-डॉक्टर भी आए 



आरोपी फर्जी वकील देवनारायण सिन्हा इतना शातिर है कि उसने राजनेता, डॉक्टर समेत महाराष्ट्र, ओडिशा, गुजरात और मध्यप्रदेश के करीब 150 लोग के साथ 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है। फिलहाल टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के फरार साथी सूरज विश्वकर्मा की तलाश में जुटी है। पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।

 


Crores cheated Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में ठगी करने वाला वकील गिरफ्तार वकील ने करोड़ों ठगे छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी की Chhattisgarh fraud lawyer arrested lawyer cheated crores Chhattisgarh News