एम्स के पास सीएम भूपेश बघेल ने किया गहोई भवन का शिलान्यास, अब नया रायपुर में भी आवंटित होगी भूमि

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
एम्स के पास सीएम भूपेश बघेल ने किया गहोई भवन का शिलान्यास, अब नया रायपुर में भी आवंटित होगी भूमि

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 मार्च, रविवार को "गहोई भवन" का शिलान्यास किया। एम्स अस्पताल के नजदीक टाटीबंध स्थित गहोई भवन में एम्स में स्वास्थ्य लाभ के लिए भर्ती होने वाले रोगियों के नाते, रिश्तेदारों के रूकने की व्यवस्था होगी। भवन के मेंटेनेंस के लिए नाम मात्र का रूकने का शुल्क लिया जाएगा। 



आधुनिक होटल जैसा बनाया गया है भवन



चार मंजिला भवन को आधुनिक होटल का स्वरूप दिया गया है, जिसमें लिफ्ट की सुविधा तो है ही साथ ही रूम एसी, कूलर, गीजर जैसी सुविधाएं भी मौजूद है। छत पर जल्द ही आधुनिक किचन शुरू किया जाएगा। जहां से रुकने वालों को बेहतर भोजन मुहैया हो सकेगा। अशोक बानी की अध्यक्षता में रायपुर के गहोई वैश्य समाज ने भवन निर्माण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शासन, प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा। 



ये भी पढ़ें...






रायपुर गहोई समाज की सीएम ने की प्रशंसा



इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर गहोई समाज के दिल खोल कर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ऐसे भागीरथ कार्यों की सराहना की जानी चाहिए। नया रायपुर में भी ऐसा ही आधुनिक भवन बने इसके लिए किए गए निवेदन पर मुख्यमंत्री ने कहा तय मानकों के आधार पर आवेदन किया जाएगा तो अवश्य ही शासन गहोई समाज को नया रायपुर में गरीबों की मदद के लिए एक और भवन निर्माण में पूर्ण सहयोग देगा। 



कार्यक्रम में ये रहे मौजूद



इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. शिव डहरिया, पूर्व मंत्री भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा सांसद सुनील सोनी, कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा सहित महापौर एजाज ढेबर ने भी रायपुर गहोई समाज की भरपूर सराहना की। रायपुर गहोई समाज के अध्यक्ष अशोक बानी, सचिव संजय गेडा, कोषाध्यक्ष पंकज सरावगी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अभिषेक सुहाने, महिला मंडल अध्यक्ष विनीता लवली गेडा और विनोद पुरनचंद सुहाने ने गहोई समाज की ओर से आगंतुक विशिष्टजनों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर दिल्ली से आये राज्यसभा मीडिया सलाहकार समिति के संयुक्त महासचिव और वरिष्ठ पत्रकार गहोई शिशिर सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे।


नया रायपुर में भूमि आवंटित गहोई भवन का शिलान्यास गहोई समाज की प्रशंसा सीजी न्यूज land allotted in Naya Raipur praise of Gahoi society सीएम भूपेश बघेल Foundation stone of Gahoi Bhawan CM Bhupesh Baghel CG News
Advertisment