Raipur. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब हरिद्वार में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ है। जिसकी सुनवाई 12 अप्रैल को की जाएगी। इधर पूरे मामले में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का बयान सामने आया है। सीएम बघेल का कहना है कि बीजेपी के लोग कोर्ट के माध्यम से राहुल गांधी को उलझाना चाहते हैं। लेकिन राहुल गांधी को रोकने की जितनी कोशश की जाएगी उतनी ही तेजी से वो कार्य करेंगे। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा है।
BJP के OBC सांसदों के घर-घर जाने पर बोले सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के ओबीसी सांसदों द्वारा घर घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धि बताने को लेकर कहा है कि भारत सरकार की उपलब्धि क्या है? इनका काम नफरत फैलाना है.. यही इनकी उपलब्धि है। भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोग जुड़े इसलिए भयभीत होकर ऐसा कर रहे है। क्या 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिल पाया है... महंगाई बढ़ी है तो ये किस बात को लेकर घर घर जाएंगे। सीएम बघेल का कहना है कि किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार ने पैसा देकर मजबूत किया है। विपरीत परिस्थिति में तेंदुपत्ता की खरीदी छत्तीसगढ़ सरकार ने की, छग सरकार हर वर्ग के साथ खड़ी है हमारी सरकार से जो सुविधाएं मिली वह कभी किसी से नहीं मिली।
जरूरत मंदों को मिलेगा आवास- सीएम
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि 6 मार्च को बजट पेश किया, 25 मार्च पोर्टल का लांच किया और आज जो आर्थिक सामाजिक सर्वे टीम है। वो गांव-गांव तक पहुंच चुकी है जिसके माध्यम से जो आवासहीन है या जो लोग रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं। शौचालय की स्थिति क्या है? इन सब का सर्वे किया जाएगा और 2011 की सर्वे सूची में जिनका नाम छूट गया था, ऐसे आवासहीन व्यक्ति को क्रमबद्ध तरीक़े से आवास दिया जाएगा। इस साल के बजट में 3 हजार 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जिसमें आवास हीन लोगों को आवास की सुविधा दी जाएगी।
बेरोजगारी भत्ता देने की भी शुरुआत
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि बेरोजगारी भत्ता की शुरुआत भी आज से की जा चुकी है। आज 4 हितग्राहियों को हमने चेक वितरण किया। इसको हमने 1 अप्रैल से चालू करने की घोषणा की थी जो पात्र है बेरोजगार साथी वो 30 अप्रैल तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जो रजिस्टर हो जायेंगे उनको 1 अप्रैल से ही बेरोज़गारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। इसकी शर्त सबको पता कि वार्षिक आय ढाई लाख से कम होना चाहिए। उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। 12 वीं पास हो, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो, रोजगार कार्यालय में 2 साल से रजिस्ट्रेशन हो। जो इस दायरे में आयेंगे उनको बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपये मिलेगा। वो आगे भी बेरोजगार ना रहे इसलिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है।