मोहन भागवत के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- अब तथाकथित संगठन चुप क्यों है? मेरे पिता पर भी हुई थी FIR

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मोहन भागवत के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- अब तथाकथित संगठन चुप क्यों है? मेरे पिता पर भी हुई थी FIR

शिवम दुबे, RAIPUR. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। भूपेश बघेल ने कहा है मोहन भागवत कहते हैं कि पंडितों ने बनाया है... मोदी जी कहते हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं है। इस प्रकार की बात करने वाले लोग... बहुत लोगों ने FIR किया है। मेरे पिता के ऊपर भी FIR की गई थी, लेकिन अब क्या हो गया तथाकथित संगठन चुप क्यों है। ब्राह्मणों के खिलाफ जब कोई बयान देता था तो जो संगठन खूब हो हल्ला करती थी वह चुप क्यों है? जाति जो शब्द है वह ज्ञाती से बना हुआ है तो जो जिस काम को लेकर ज्ञान रखते थे, उनसे उनकी जात का नाम पड़ा है। छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास ने जाति को तोड़ने के लिए बहुत काम किया लेकिन हो जाति फिर बन जाती है। तो यह कहना कि जाति पंडितों ने बनाई है यह गलत होगा।



क्या कहा था मोहन भागवत ने? 



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत ने कहा था कि जाति भगवान ने नहीं बल्कि पंडितों ने बनाई है। भगवान की धारणा हमेशा से यही रही कि मेरे लिए सब एक हैं। देश में विवेक, चेतना सभी एक हैं। उसमें कोई अंतर नहीं है। बस सभी के मत अलग-अलग हैं। जाति में बैठे रहने के कारण हमारे समाज के बंटवारे का ही फायदा दूसरों ने उठाया है।



यह खबर भी पढ़ें



भूपेश की बदली सवारी, विधानसभा चुनाव की तैयारी



1 मार्च से शुरू होने वाले सत्र को लेकर बोले



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। हल्ला- गुल्ला करते हैं और भाग जाते हैं। हर सत्र में यही हो रहा.. पलायन कर जाते हैं। 



रमन सिंह के बयान पर भी किया पलटवार



भूपेश बघेल ने कहा है कि  रमन सिंह का स्मृति विलोप हो रहा है। 56 था पास हुआ 76 परसेंट.. उसका याद दस्त कमजोर हो रहा है। रमन सिंह वही बात कर रहे है और राजयपाल से वही करवा रहे है। भाजपा ही कार्यलय चलाने का काम कर रहे है। विधनसभा में विरोध क्यों नहीं किए? इसी पता चलता है की भाजपा आरक्षण विरोधी है। अगर उसका पद चलेगाया तो सब का चले जाएं... वाले प्रवृति के है। 



इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम बघेल



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के नजदीक फुंडहर स्थित वर्किंग वूमेन्स हॉस्टल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर-2023 (इंटरनेशनल पीस एंड हार्मनी यूथ कैंप) कार्यक्रम में शामिल हुए।सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि  पूरे देश के 36 राज्यों से आए हुए और तीन विदेशी मेहमान यहां आए हैं। इस शिविर में शामिल होने पर मैं सभी का स्वागत और अभिनंदन करता हूं। हमारी सरकार गांधीजी और सुब्बाराव के रास्ते पर चल रही है।


मेरे पिता पर भी हुई थी FIR सीजी न्यूज तथाकथित संगठन चुप क्यों भागवत के बयान पर CM बोले FIR was also lodged against my father why the so-called organization is silent CM said on Bhagwat's statement CG News
Advertisment