Chhattisgarh में Jheeram Ghati को लेकर Norco Test की मांग हो रही है
होम / छत्तीसगढ़ / बस्तर में महेंद्र कर्मा के पुत्र ने झीरम...

बस्तर में महेंद्र कर्मा के पुत्र ने झीरम मसले पर मंत्री लखमा के नार्को टेस्ट की मांग, उस समय पदस्थ अधिकारियों के भी टेस्ट की मांग

Yagyawalkya Mishra
26,मई 2023, (अपडेटेड 26,मई 2023 12:13 AM IST)

Raipur. झीरम घाटी की बरसी पर छवींद्र कर्मा ने नार्को टेस्ट की माँग की है।छवींद्र कर्मा झीरम हत्याकांड में मारे गए कांग्रेस के क़द्दावर नेता महेंद्र कर्मा के पुत्र हैं। छवींद्र कर्मा ने वर्तमान मंत्री  कवासी लखमा के नार्को टेस्ट की माँग की है। छवींद्र ने कवासी लखमा के साथ साथ उस समय  पदस्थ अधिकारियों जिनमें तोंगपाल और दरभा के तत्कालीन टी आई के साथ साथ उच्च पदस्थ अधिकारियों का नार्को टेस्ट कराने की माँग की है। 

कवासी के साथ अमित और रमन का भी ज़िक्र


 स्व. महेंद्र कर्मा के पुत्र छवींद्र कर्मा ने नार्को टेस्ट की माँग में मंत्री कवासी लखमा का तो ज़िक्र किया ही है, साथ ही साथ अमित जोगी और डॉ रमन सिंह का भी नाम लिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य छवींद्र कर्मा ने उस समय बस्तर से लेकर रायपुर में संवेदनशील पदों पर मौजूद अधिकारियों का भी ज़िक्र नार्को टेस्ट कराए जाने को लेकर किया है।

क्या बोले छवींद्र कर्मा

छवींद्र कर्मा ने नार्को टेस्ट की माँग करते हुए कहा है “इतनी बड़ी घटना में कवासी लखमा को खरोंच तक नहीं आई, ऐसा कौन सा नक्सलियों का प्रेम है। अमित जोगी घटना के पहले कोंटा सुकमा ईलाके में लगातार सक्रिय थे। यह खबरें थी कि, उनकी माओवादियों से बैठकें हुई हैं।दरभा कांड  के ठीक पहले सुकमा के मंच पर अजीत जोगी ने एक एक का परिचय कराया। दरभा और तोंगपाल के पुलिस स्टाफ़ को पता नहीं चला कि, ठीक बीचों बीच 200 से उपर माओवादी इकट्ठा हैं, बस्तर के उस समय के पुलिस अधिकारी से लेकर रायपुर में पदस्थ तत्कालीन इंटिलजेंट प्रमुख का नार्को परीक्षण होना चाहिए। नार्को परीक्षण तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का भी होना चाहिए।”

छवींद्र ने कहा पहले भी कह चुका सीएम साहब को

 छवींद्र कर्मा ने नार्को टेस्ट के मसले को लेकर कहा है कि इस मसले को मौखिक रूप से पहले भी मुख्यमंत्री जी से कह चुका हूँ। छवींद्र कर्मा ने कहा “मैंने मौखिक रुप से पहले भी सीएम साहब से यह माँग की है।”

द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media