Raipur. झीरम घाटी की बरसी पर छवींद्र कर्मा ने नार्को टेस्ट की माँग की है।छवींद्र कर्मा झीरम हत्याकांड में मारे गए कांग्रेस के क़द्दावर नेता महेंद्र कर्मा के पुत्र हैं। छवींद्र कर्मा ने वर्तमान मंत्री कवासी लखमा के नार्को टेस्ट की माँग की है। छवींद्र ने कवासी लखमा के साथ साथ उस समय पदस्थ अधिकारियों जिनमें तोंगपाल और दरभा के तत्कालीन टी आई के साथ साथ उच्च पदस्थ अधिकारियों का नार्को टेस्ट कराने की माँग की है।
कवासी के साथ अमित और रमन का भी ज़िक्र
स्व. महेंद्र कर्मा के पुत्र छवींद्र कर्मा ने नार्को टेस्ट की माँग में मंत्री कवासी लखमा का तो ज़िक्र किया ही है, साथ ही साथ अमित जोगी और डॉ रमन सिंह का भी नाम लिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य छवींद्र कर्मा ने उस समय बस्तर से लेकर रायपुर में संवेदनशील पदों पर मौजूद अधिकारियों का भी ज़िक्र नार्को टेस्ट कराए जाने को लेकर किया है।
क्या बोले छवींद्र कर्मा
छवींद्र कर्मा ने नार्को टेस्ट की माँग करते हुए कहा है “इतनी बड़ी घटना में कवासी लखमा को खरोंच तक नहीं आई, ऐसा कौन सा नक्सलियों का प्रेम है। अमित जोगी घटना के पहले कोंटा सुकमा ईलाके में लगातार सक्रिय थे। यह खबरें थी कि, उनकी माओवादियों से बैठकें हुई हैं।दरभा कांड के ठीक पहले सुकमा के मंच पर अजीत जोगी ने एक एक का परिचय कराया। दरभा और तोंगपाल के पुलिस स्टाफ़ को पता नहीं चला कि, ठीक बीचों बीच 200 से उपर माओवादी इकट्ठा हैं, बस्तर के उस समय के पुलिस अधिकारी से लेकर रायपुर में पदस्थ तत्कालीन इंटिलजेंट प्रमुख का नार्को परीक्षण होना चाहिए। नार्को परीक्षण तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का भी होना चाहिए।”
छवींद्र ने कहा पहले भी कह चुका सीएम साहब को
छवींद्र कर्मा ने नार्को टेस्ट के मसले को लेकर कहा है कि इस मसले को मौखिक रूप से पहले भी मुख्यमंत्री जी से कह चुका हूँ। छवींद्र कर्मा ने कहा “मैंने मौखिक रुप से पहले भी सीएम साहब से यह माँग की है।”
No comment yet
छत्तीसगढ़ में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला की संविदा एक वर्ष के लिए फिर बढ़ी, दस विभागों का प्रभार है डॉ शुक्ला के पास
छत्तीसगढ़ रामायण महोत्सव में सीएम भूपेश बघेल, बोले- भगवान राम के चरित्र में देखने मिलता है छत्तीसगढ़ का अंश
रायपुर में सुने घरों में युवक करता था चोरी, उन्हीं पैसों से खरीदा ख़ुद का मकान, दूसरे राज्य में जा चुका है जेल
कांकेर जशपुर के बाद अब राजनांदगाँव में पानी कांड! रेत तस्करों ने बांध के पाँच गेट खोल पानी बहाया ? प्रशासन ने कहा - जांच जारी
CG में एक्टर अनुज और लोक कलाकार बारले समेत 300 लोग BJP में शामिल, कांग्रेस के त्यागी ने भी थामा कमल, CM बाले-क्या फर्क पड़ता है