SURAJPUR. जिला अस्पताल के डॉक्टर पर हुए हमले के करीब 24 घंटा से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं डॉक्टर एसोसिएशन इस पूरे मामले को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। डॉक्टरों के संघ ने आज सुबह एक घंटे तक सांकेतिक हड़ताल किया और पूरा दिन काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज किया। साथ ही उनके द्वारा जिला अस्पताल प्रबंधन और पुलिस विभाग को लिखित नोटिस दिया है कि यदि कल सुबह 11 बजे तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पूरा जिला अस्पताल स्टाफ और अधिकारी हड़ताल पर चले जाएंगे।
आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी कर ली जाएगीः डीएसपी
वहीं पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि एफ आई आर वापस लेने के लिए आरोपियों के द्वारा उनके परिवार और उन पर दबाव बनाया जा रहा है। दूसरी ओर पुलिस डीएसपी सूरजपुर प्रकाश सोनी का दावा है कि आरोपियों का लोकेशन पता चल गया है और जल्दी उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें
ये था मामला
बता दें कि सूरजपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट का एक मामला प्रकाश में आया है। दरअसल यह पूरा मामला कल होली के शाम का है, डॉक्टर अनीश की ड्यूटी जिला अस्पताल के इमरजेंसी में थी, जहां एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी। इसका एमएलसी कराने पुलिस डॉक्टर अनीश के पास गई थी। तभी कुछ लोग उनके केबिन में पहुंचे और उन पर अपने तरीके से एमएलसी करने का दबाव बनाया। जब उन्होंने इसके लिए मना कर दिया, तो उन लोगों के द्वारा डॉक्टर के साथ जातिगत गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई।
सरकारी काम में बाधा सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है
यह पूरी घटना पुलिस के सामने हुई जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। घटना के बाद डॉक्टर ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा साथ ही कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम नजर आ रही है। वहीं इस पूरी घटना के बाद डॉक्टरों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है।