शिवम दुबे, DURG. दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड पुलिस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें खास तकनीक और बड़ी चालाकी से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी काबिलियत का नया नमूना पेश किया है। बता दें कि पुलिस ने चाकू से वार करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
खाना खाकर पेट्रोल भरवाने जा रहे युवक की हुई हत्या
दरअसल ये पूरा मामला 1 जनवरी को देर रात 12 से 12:30 के बीच का बताया जा रहा है। जिसके अनुसार मृतक अपने दोस्तों के साथ ढाबा में खाना खाकर पेट्रोल भरवाने पंप गया था। जहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे। फिर किसी बात पर दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद होने लगा और बात मारपीट तक पहुंच गई जिसके बाद दूसरे पक्ष से एक युवक ने चाकू निकालकर युवक को सड़क में दौड़ा दिया। इसके बाद आरोपी ने युवक के ऊपर चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पूरा मामला दर्ज कर जांच में लग गई।
यह खबर भी पढ़ें
पुलिस ने इस तकनीक से आरोपियों को पकड़ा
पुलिक विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले 18 घंटे से छावनी अनुविभाग के थानों के पेट्रोलिंग के अलावा मोहननगर, पदमनाभपुर, दुर्ग, पुलगांव, सुपेला, वैशाली नगर, स्मृतिनगर के पेट्रोलिंग अपने अपने क्षेत्र में लगातार दबिश दे रहे थे जिसमें क्राइम से भी 10 लोगों की टीम भी शामिल थी। बीती रात से ही पुलिस ने CDR और लोकेशन के अलावा, ITMS की हिस्ट्री, इमेज एन्हांसमेंट, और गणित के permutation-combination तकनीक को इस्तेमाल किया है। जिसमें 10 संभावित संदेही बाइक के नंबर निकाले गए और उनके घर जाकर बाइक को चेक किया गया।
जिले के 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी बीते रात नहीं सोए
पुलिस के अनुसार इस केस के चलते जिले के 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी बीती रात सो नहीं पाए हैं। कुम्हारी थाने की टीम और क्राइम टीम के अलावा इस केस को सुलझाने में ITMS और RTO का भी विशेष योगदान रहा है।