जशपुर में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान और पत्थलगांव शहर में ब्लास्टिंग में दो मजदूर गंभीर घायल, अंबिकापुर रेफर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जशपुर में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान और पत्थलगांव शहर में ब्लास्टिंग में दो मजदूर गंभीर घायल, अंबिकापुर रेफर

JASHPUR. जशपुर में कई गांवों के ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं। फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत सहसपुर में बीती रात पहाड़ी कोरवा के बस्ती में 3 से 4 हाथियों का दल घुस गया था, जो रात भर आतंक मचाता रहा। इन्होंने दर्जनभर घरों को उजाड़ दिया। इतना ही नहीं वे घर में रखे सभी अनाजों को भी खा गए। ग्रामीणों ने बताया कि एक हाथी घायल भी था। परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन किया गया, लेकिन किसी का फोन रिसीव नहीं हुआ। 



ये भी पढ़ें...






पत्थलगांव शहर में ब्लास्टिंग के दौरान हादसा 



एक अन्य घटना में जिले के पत्थलगांव शहर में अवैध रूप से ब्लास्टिंग मामले में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार पत्थलगांव स्थित चेतावनी कॉलोनी के समीप पत्थलगांव के व्यापारी के मकान की नींव की खुदाई का कार्य चल रहा है। यहां नींव की खुदाई करते वक्त पत्थर आ जाने से काम रुक गया था। पत्थर को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग की गई। इस दौरान गड़बड़ी होने पर 2 मजदूर घायल हो गए। बता दें कि बारूद से की जा रही ब्लास्टिंग की जानकारी और सकी परमिशन दोनों ही व्यापारी ने प्रशासन से नहीं ली थी। 


सीजी न्यूज Villagers upset in Jashpur elephant rampage blasting in Pathalgaon city two laborers seriously injured CG News जशपुर में ग्रामीण परेशान हाथियों का उत्पात पत्थलगांव शहर में ब्लास्टिंग दो मजदूर गंभीर घायल