विधायक मंडावी को टारगेट कर नहीं की गई थी फायरिंग, नक्सली प्रवक्ता ने जारी किया प्रेसनोट, बताई फायरिंग की वजह

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
विधायक मंडावी को टारगेट कर नहीं की गई थी फायरिंग, नक्सली प्रवक्ता ने जारी किया प्रेसनोट, बताई फायरिंग की वजह

BIJAPUR.18 अप्रैल को बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हमले को लेकर नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी किया है। पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के प्रवक्ता मोहन के द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट में नक्सलियों ने लिखा है कि टीसीओसी के तहत यह कार्रवाई की गई है, कोई राजनेता को टारगेट नहीं किया गया। नक्सलियों ने पर्चे में दंडकारण्य क्षेत्र में बीते दिनों घटित पुलिसिया कार्रवाई में हुए क्षति का जिक्र भी किया है। नक्सली प्रवक्ता ने अपने प्रेसनोट में राज्य की कांग्रेस सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर संसाधनों की लूट, निजीकरण, भूमंडलीकरण, कार्पोरेटीकरण और सैन्यकरण के आरोप लगाते हुए अपना विरोध जताया है। 



काफिले में शामिल गाड़ियों पर गोलीबारी की



बता दें कि बीते 18 अप्रैल को बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई थी। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में यहां के स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था। नक्सलियों ने विधायक की काफिले में शामिल गाड़ियों पर गोलीबारी की, बीजापुर जिले के पद्देड़ा गांव के पास हुई इस हमले में सभी लोग सुरक्षित थे, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था लेकिन एक एरिया में इस हमले की जानकारी मिलते ही दहशत फैल गई थी। कुछ समय बाद विधायक अपने घर सुरक्षित पहुंच गए, उनके साथ कई लोग मौजूद थे, इस घटना के बाद विधायक की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठे थे। 



यह खबर भी पढ़ें



उत्तर छत्तीसगढ़ के दौरे से लौटे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण क्यों कह रहे हैं - “सरगुजा में सफलता तय” प्रत्याशियों को लेकर दिए गंभीर



पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों ने चलती वाहनों पर फायरिंग की



नक्सलियों की फायरिंग में एक वाहन में जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप बैठीं थीं उस वाहन में गोलियां लगी थी। इसके बाद एक गाड़ी पंचर हो गई थी। हालांकि, सभी सुरक्षित बताए गए। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का था, जानकारी के मुताबिक, विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत सदस्य समेत कांग्रेसी नेता गंगालूर गए हुए थे। यहां एक साप्ताहिक हाट बाजार में सभी ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था। लौटते वक्त पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों ने चलती वाहनों पर फायरिंग की। हालांकि, सभी वाहन वहां से सुरक्षित निकल गए थे। इसी घटना पर अब नक्सलियों ने जानकारी दी है।


CG News सीजी न्यूज MLA Mandavi firing was not targeted Naxalite spokesperson released pressnote told the reason for firing विधायक मंडावी टारगेट कर नहीं की थी फायरिंग नक्सली प्रवक्ता ने जारी किया प्रेसनोट बताई फायरिंग की वजह