बालाघाट में गोल्ड रिफायनरी का कर्मचारी गिरफ्तार, सोने के बिस्किट लेकर फरार था, लगातार बदल रहा था ठिकाने

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बालाघाट में गोल्ड रिफायनरी का कर्मचारी गिरफ्तार, सोने के बिस्किट लेकर फरार था, लगातार बदल रहा था ठिकाने

सुनील कोरे, BALAGHAT. गत दिनों गुजरी बाजार के पास काम्पलेक्स में स्थित प्रकाश गोल्ड रिफायनरी में गलाने आए सोने के बिस्किट और चूरे को लेकर फरार आरोपी प्रकाश पंवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोना लेकर भागे कर्मचारी से एक किलो 11 ग्राम सोना लेकर बरामद किया है। 



13 सोने के बिस्किट और चूरा को लेकर भागा था आरोपी



गौरतलब हो कि प्रकाश रिफायनरी में कुछ समय से कार्यरत कर्मी प्रकाश पंवार, विगत दिनों व्यापारियों द्वारा गलाने लाए 13 सोने के बिस्किट और चूरा को लेकर भाग गया था। दिन दहाड़े सनसनीखेज घटित इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को  सोने के बिस्किट और चूरा के साथ पकड़ा है। 



पुलिस ने व्यापारियों से कहा कि कर्मी की पहले पूरी जानकारी लें



कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक कि आरोपी की लोकेशन लगातार बदल रही थी। जिसे बड़े ही गंभीरता से फॉलो किया जा रहा था। महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर एक किलो 11 ग्राम सोना बरामद कर लिया गया है। हालांकि इसने पुणे में किसी गणेश नामक व्यक्ति को कुछ देने की बात कही है। इसके अपराधिक रिकॉर्ड को सांगली पुलिस से मंगाया जा रहा है। साथ ही व्यापारियों से अपील है कि वह किसी कर्मी पर भरोसा करके रखते हैं तो उसके बार में पहले पूरी जानकारी जुटा ली जाए।



यह खबर भी पढ़ें






यह था मामला



बालाघाट नगर के प्रकाश रिफायनरी संचालक प्रकाश गिरी के परिचित और भरोसेमंद वर्कर प्रकाश पंवार, दुकान से लगभग 50 लाख रुपए कीमत के सोने के बिस्कुट और चूरा को लेकर फरार हो गया था। शहर के बीचों-बीच गुजारी बाजार से लगे काम्पलेक्स में कार्यरत कर्मचारी के दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिए जाने से जिले के सराफा व्यापारियों के चेहरे पर चिंता की लकीरे खिंच गई थी। चूंकि यह इन्हीं व्यापारियों का माल था। जिसे गलाने के दिया गया था। बालाघाट पुलिस ने मामले को गंभीरता लेकर आरोपी लगातार लोकेशन और एक्टिविटि पर नजर रखी और उसे चार दिनों में ही आरोपी को चोरी के माल के साथ धर दबोचा।


बालाघाट में गोल्ड रिफायनरी MP News was constantly changing locations was absconding with gold biscuits employee arrested Gold refinery in Balaghat लगातार बदल रहा था ठिकाने एमपी न्यूज गोल्ड बिस्किट लेकर फरार था कर्मचारी गिरफ्तार