याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. भूपेश सरकार में पीएचई मंत्री और सतनाम पंथ के धर्म गुरु, गुरु रुद्र कुमार को बेहतर चिकित्सा के लिए हैदराबाद ले जाया गया है। वे बीते पांच दिनों से राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती थे। कल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जब उन्हें देखने पहुंचे तो सूचना मीडिया तक पहुंची थी कि, मंत्री गुरु रुद्र कुमार अस्वस्थ हैं।
बुखार के साथ ऑक्सीजन लेवल में कमी की शिकायत
पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार को बीते कुछ दिनों से कभी सुबह तो कभी शाम बुख़ार और बेचैनी की शिकायत हो रही थी। उन्हें राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट में डॉक्टरों ने संक्रमण पाया था, चिकित्सकों ने इसे नियंत्रित कर लिया था, लेकिन बुखार आने पर ऑक्सीजन लेवल कम होने की रिपोर्ट ने चिकित्सकों का थोड़ा तनाव बढ़ाया था। उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों ने हालांकि यह उम्मीद जताई थी कि, वे यहीं जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। लेकिन उच्च स्तरीय जांच और बेहतर उपचार को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें हैदराबाद ले जाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार कोई विशेष खतरे की बात नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें
कल मंत्री गुरु रुद्र को देखने पहुंचे थे डॉ. महंत
मंत्री गुरु रुद्र कुमार क़रीब पाँच दिनों से भर्ती थे, लेकिन खबर तब मीडिया के सामने आई जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत उन्हें देखने अस्पताल पहुँचे। डॉ चरणदास महंत वहाँ करीब पंद्रह मिनट रुके और गुरु रुद्र कुमार तथा उनके परिजनों से चर्चा कर हाल-चाल जाना।स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने चिकित्सकों से भी जानकारी ली।
सीएम भूपेश ने फ़ोन कर हाल जाना
आज सीएम भूपेश बघेल ने फोन कर के कैबिनेट सहयोगी गुरु रुद्र कुमार से टेलीफोन पर संवाद किया और उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली।