याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. IAS नीलकंठ टेकाम ने वीआरएस के लिए आवेदन दे दिया है। आईएएस नीलकंठ टेकाम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य राजनीति ही है, लेकिन दल कौन सा होगा यह अभी तय नहीं है। उन्होंने उन चर्चाओं पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। जिसमें कि उन्हें लेकर बीजेपी में जाने की बातें हैं। नीलकंठ टेकाम 2008 बैच के प्रमोटी आईएएस हैं। उनकी सक्रियता केसकाल विधानसभा को लेकर मानी जाती है।
अभी आवेदन पर निर्णय नहीं
IAS नीलकंठ टेकाम ने यह आवेदन करीब एक महीने पहले दे दिया है। लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग से उनका वीआरएस का आवेदन स्वीकार नहीं किया है। जीएडी के सूत्रों के अनुसार उस पर विचार चल रहा है। जब तक कि वीआरएस का आवेदन स्वीकार नहीं होता है, तब तक टेकाम की राह पर ब्रेक लगा रहेगा।
ये भी पढ़ें...
टेकाम ने क्या कहा
नीलकंठ टेकाम ने द सूत्र से कहा है कि, उन्होंने वीआरएस का आवेदन दिया है। IAS नीलकंठ टेकाम ने कहा- मैंने दिया है आवेदन। मुझे समाज की सेवा करना है। जिस समाज धरती पर पला बढ़ा उनके बीच काम करुंगा। इसके लिए राजनीति बेहतर माध्यम है, लेकिन उस माध्यम में किस विचारधारा का नाम होगा यह अभी नहीं बता सकता। जो भी हो तब ही होगा, जबकि वीआरएस का आवेदन स्वीकार हो।