जांजगीर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ठेका सफाईकर्मी और गार्ड, चरमराई सफाई और सुरक्षा व्यवस्था

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जांजगीर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ठेका सफाईकर्मी और गार्ड, चरमराई सफाई और सुरक्षा व्यवस्था

JANJGIR. जांजगीर के जिला अस्पताल के ठेका सफाईकर्मी और गार्ड, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे जिला अस्पताल की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। जिला अस्पताल में ठेके पर 20 सफाईकर्मी और 20 गार्ड कार्यरत हैं। ठेका में कार्यरत सफाईकर्मी को 5 माह और गार्ड में 3 माह से वेतन नहीं मिला है और ठेकेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अपनी समस्या को लेकर ठेका सफाईकर्मी और गार्ड ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था।  लेकिन जब कोई पहल नहीं हुई थी तो सफाईकर्मी और गार्ड अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इधर, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एके जगत का कहना है कि हड़ताल के बाद व्यवस्था बनाई जा रही है और ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। वेतन नहीं देने और व्यवस्था बिगड़ने पर ठेकेदार के टेंडर को निरस्त करने के साथ ही ब्लैक लिस्टेट करने की कार्रवाई की जाएगी।



यह भी पढ़ेंः बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर और रायगढ़ में अब धान नहीं उगा सकेंगे किसान, ये है कारण



कोई स्थायी समाधान नहीं

दरअसल, कर्मचारियों को वेतन नहीं बांटने में ठेका कंपनी की मनमानी नजर आ रही है। क्योंकि नियमानुसार वेतन का भुगतान ठेका कंपनी को हर माह करना है। यहां अस्पताल प्रबंधन द्वारा जब भुगतान नहीं किया जाता तो ठेका कंपनी भी कर्मचारियों का भुगतान नहीं कर रही। जबकि टेंडर की शर्तों के अनुसार ठेका कंपनी को अस्पताल प्रबंधन द्वारा भुगतान तभी किया जाएगा जब शासन की ओर से फंड आता है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने कलेक्टोरेट पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें विगत कई माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। कर्मचारियों ने बताया कि यहां स्थिति ऐसी हो गई है कि बना हड़ताल किए वेतन नहीं मिलता। हर दो-माह बाद ऐसी स्थिति बनती आ रही है, हमें वेतन नहीं मिलता, हड़ताल पर जाते हैं तभी वेतन मिलता है। इसका कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। न तो अस्पताल प्रबंधन हमारी परेशानियों को देख रहा है और न ही ठेका कंपनी।


जांजगीर में सफाईकर्मी हड़ताल पर जांजगीर जिला अस्पताल में हड़ताल Cleaning stalled in Janjgir District Hospital जांजगीर में अनिश्चितकालीन हड़ताल sweepers on strike in Janjgir strike in janjgir district hospital Indefinite strike in Janjgir
Advertisment