जगदलपुर में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने प्रेसनोट किया जारी, कहा- फोर्स हम पर कर रही है हेलिकॉप्टर और ड्रोन से हमला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जगदलपुर में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने प्रेसनोट किया जारी, कहा- फोर्स हम पर कर रही है हेलिकॉप्टर और ड्रोन से हमला

JAGDALPUR. मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने फोर्स पर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि पुलिस फोर्स ने नक्सलियों की (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी पार्टी पर हेलीकॉप्टर और ड्रोन से हवाई हमला किया है। हालांकि, इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन अंदरूनी इलाके के ग्रामीण खेत में जाने से डर रहे हैं। 



तेलंगाना, छत्तीसगढ़ पुलिस समन्वय बनाकर कर रही बमबारी



नक्सली लीडर गंगा के मुताबिक 11 जनवरी को दक्षिण बस्तर के पामेड, किस्टारम समेत छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर से लगे मडकनगुडा, मेट्टागुड़ा, बोट्टेलोंग, साकिलेर, मड़पालेड, कन्नेमरका, पोट्टेमगुम, बोत्तलका, रासापल्ली और एर्रापाड़ गांव, जंगल पहाड़ों को निशाना बनाकर ड्रोन और हेलिकॉप्टरों से तेलंगाना, छत्तीसगढ़ की पुलिस समन्वय में हवाई बमबारी कर रही हैं। पिछले कुछ दिनों से आसमान से गोला बारूद दागे जा रहे हैं। अप्रैल 2022 में ड्रोन से हमला किया गया था। 



केंद्रीय गृहमंत्री के बयान का किया जिक्र



नक्सली लीड़र गंगा के अनुसार इस साल फिर 2023 में 11 जनवरी को सुबह से शुरू हुई हवाई बमबारी रुक-रुककर जारी रही। हमारी पार्टी नेतृत्व और पीएलजीए को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे इलाके को महीनों भर से दिन रात लगातार टोही, हेलिकॉप्टरों से निगरानी रखते हुए सैकडों बम गिराए जा रहे हैं। प्रेसनोट के जरिए नक्सलियों ने कहा कि हाल ही में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ये घोषणा की थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले माओवादी पार्टी को जड़ से मिटाएंगे। 



ये खबर भी पढ़ें...



छत्तीसगढ़ में मुंबई की तर्ज पर बनेगी छत्तीसगढ़ी फिल्म सिटी, 37 एकड़ जमीन में होगी विकसित, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा फायदा



हमारी पार्टियों को सफाया करने की योजना



इसी योजना अंतर्गत घेरा डालो- उन्मूलन करो अभियान संचालित करते हुए हमारी पार्टी पीएलजीए क्रांतिकारी जन कमेटियों का सफाया करने की योजना पर केंद्र की ब्राह्मणीय हिंदुत्व, फांसीवादी सरकार और छत्तीसगढ़ की जन विरोधी, आदिवासी विरोधी कांग्रेस सरकार के दिशा-निर्देशन पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।



हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त नक्सलियों ने की थी फायरिंग 



मुठभेड़ के बाद सीआरपीएपफ आईजी ने अपने जारी बयान में कहा था कि 11 जनवरी बुधवार को सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की एक टुकड़ी हेलिकॉप्टर से फॉरवर्ड ऑपरेटिंग भेज भेजी जा रही थी। इसी पार्टी के हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त नक्सलियों ने फायरिंग की। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।


Naxalites Jagdalpur Chhattisgarh Naxalites encounter Jagdalpur Naxalites bombarded Naxalites issued press note Jagdalpur monitoring Naxalites Jagdalpur छत्तीसगढ़ के जगलपुर में नक्सली जगदलपुर में नक्सलियों से मुठभेड़ नक्सलियों पर बमबारी जगदलपुर में नक्सलियों ने प्रेस नोट किया जारी जगदलपुर में नक्सलियों की निगरानी