शिवम दुबे, JASHPUR. जिले के घागरा गांव में बीती रात एक सड़क दुर्घटना हुई है। यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई। वहीं इस घटना में कार के अंदर बैठा एक शख्स जिंदा जल गया, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह दो घायल युवकों को कार से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुई कार काफी तेजी से चलाई जा रही थी। जिसके बाद ड्राइवर से कार बेकाबू हो गई और सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कार पहले एक पेड़ से टकराई है। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई। खबर लिखे जाने तक घटना में एक युवक की मौत की पुष्टि हुई है। दरअसल, उदय भगत नाम का युवक अपने 2 साथियों के साथ कार में सवार होकर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे जशपुर से सन्ना जा रहा था। इनकी गाड़ी घाघरा गांव के पास पहुंची थी कि हादसे का शिकार हो गई। कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवारों को भागने का मौका तक नहीं मिला। बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। इसी वजह से कार चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका।
यह खबर भी पढ़ें
लोगों के पहुंचने से पहले जल चुका था एक शख्स
घटना के कुछ देर बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायल लोगों को किसी तरह से कार से निकालकर पास के अस्पताल में भेजा गया है। घटना के संबंध में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। घायलों के नाम भी पता नहीं चल सके हैं। आस-पास के लोगों के मुताबिक हम जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक एक शख्स जिंदा जल गया था। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
बिल्कुल बिलासपुर जैसा मामला
शनिवार को बिलासपुर जिले में भी कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग लगने से चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। रविवार रात को जशपुर जिले के घागरा गांव में भी हुबहू मामला सामने आया है। जिसमें पहले कार पेड़ से टकराई है बाद में उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई है। यहां भी पुलिस यह आशंका जता रही है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है।
फॉरेंसिक टीम की जांच जारी
घटना होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के साथ फॉरेंसिक की टीम भी पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार कार का रजिस्ट्रेशन देखने के बाद ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतक और कार का मालिक एक ही है फिलहाल जांच पड़ताल चल रही है। जिसमें रिपोर्ट आने के बाद ही बातें साफ हो पाएंगी।