कांकेर में नकाबपोशों ने घर से निकालकर की बुजुर्ग की हत्या, पेड़ में लटकाया शव, चिल्लाती रही घर के अंदर बंद पत्नी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
कांकेर में नकाबपोशों ने घर से निकालकर की बुजुर्ग की हत्या, पेड़ में लटकाया शव, चिल्लाती रही घर के अंदर बंद पत्नी

KANKER. शहर के नजदीक घोटिया गांव में बीती रात 4 अज्ञात लोगों ने एक बुजुर्ग की घर से निकालकर हत्या कर दी और शव को पेड़ से लटका दिया। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना रात करीब साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है।



रात करीब साढ़े 12 बजे की घटना 



मिली जानकारी के अनुसार घोटिया गांव का रहने वाला बुजुर्ग दरियाव कुमेटी अपनी पत्नी महंती और मां के साथ खेत के नजदीक बने कच्चे मकान में सोया हुआ था। तभी रात करीब साढ़े 12 बजे 4 अज्ञात नकाबपोश लोग घर में पहुंचे और बुजुर्ग को बाहर बुलाया, बुजुर्ग के बाहर आते ही उन्होंने उसकी पत्नी को घर के भीतर ही बन्द कर दिया और बुजुर्ग को खींचते हुए अपने साथ ले गए। 



शरीर में कई जगह चोट के निशान थे



बुजुर्ग की पत्नी आवाज लगाती रही, लेकिन सुनने में असमर्थ उसकी सास को घटना के बारे में पता हीं नही चल सका। आज सुबह जब सास सोकर उठी तो उसने दरवाजा खोला, तब बुजुर्ग दरियाव की पत्नी ने अपने बेटे को खबर भेजी और दरियाव की खोजबीन शुरू की तो घर से कुछ दूरी में ही खेत के एक पेड़ में उसका शव लटका हुआ था। इसके शरीर में कई जगह पर चोट के निशान थे और उसका पैर जमीन पर टिका हुआ था। मृतक के बेटे ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



मामले की जांच की जा रही है



मृतक का पुत्र दुरसिंह कुमेटी ने बताया कि रात में 4 लोग आए मेरे पिता को ले गए और मां को बंद कर दिए, सभी मुंह को ढके हुए थे। पुलिस ने बातया कि फिलहाल देखने से ऐसा लग रहा है के हत्या की गई है। घोटियां गांव में दरियाव कुमेटी के घर 4 नकाबपोश आए और घर से ले जाकर हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।


सीजी न्यूज घर के अंदर से चिल्लाती रही पत्नी पेड़ में लटकाया शव बुजुर्ग की हत्या कांकेर में नकाबपोश wife kept screaming from inside the house body hanged in tree Masked man killed old man in Kanker CG News
Advertisment