रामानुजगंज से कांग्रेस MLA बृहस्पति सिंह फिर विवादों में, कहा-छोटी-मोटी घूस ठीक है, लेकिन 50 हजार तो वापस कराओ, कथित वीडियो वायरल

author-image
एडिट
New Update
 रामानुजगंज से कांग्रेस MLA बृहस्पति सिंह फिर विवादों में, कहा-छोटी-मोटी घूस ठीक है, लेकिन 50 हजार तो वापस कराओ, कथित वीडियो वायरल




Raipur. अपने अलग अंदाज में रहने की वजह से सूर्खियों में रहने वाले विधायक बृहस्पति सिंह का एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीड़ितों को न्याय दिलाने विधायक पुलिस कर्मी से बात करते दिख रहे हैं। साथ ही नसीहत भी दे रहे हैं कि भाई... छोटा-मोटा घूस ठीक है, लेकिन 50 हजार रुपए को पीड़ितों को वापस कराओ। दरअसल बलरामपुर में एक पीड़ित महिला विधायक के पास आवेदन लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि प्रकरण को निपटाने के लिए विधायक बृहस्पति सिंह ने विजय नगर चौकी प्रभारी से बात की है। 



वीडियो में विधायक ने क्या-क्या कहा?



विधायक बृहस्पति सिंह का जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह करीबन 3 मिनट और 27 सेकंड का है। बताया जा रहा है कि इसमें विधायक चौकी प्रभारी से मोबाइल के लाउडस्पीकर में बात कर रहे हैं। वहीं महावीर गंज से पीड़ित जवाहर नागवंशी विधायक के पास आवेदन लेकर पहुंचे थे, फोन में बात करते हुए विधायक बोल रहे हैं कि 'यार जो हुआ सो हुआ 7 हजार 5 हजार फुटकर वाला वापस करो या ना करो। यह जो ₹50000 कृष्णा रवि को बुला कर दिया है उसको वापस करवा दो। 



'पैसे लेटे हो हमको शिकायत नहीं'



पूरे मामले में आगे विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा है कि हाई कोर्ट का मामला है यह परिवार आगे जमानत कराते रहेंगे। देखो यार.. जिसका काम हो सके.. पैसा लेते हो कोई हमको शिकायत नहीं है। लेकिन इसका पति जेल में है उससे पैसा लेकर दौड़ आओगे। वहीं वीडियो में आगे विधायक बृहस्पति सिंह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि दरोगा मुंशी जो लिए होंगे.. वह तो ले चुके होंगे.. छोड़िए... 50 हजार रुपए जो दलाल के माध्यम से लिए गए हैं वह पैसा वापस करा दो।





वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी ने भी भरी हामी



पूरे 3 मिनट 27 सेकंड के वीडियो में जहां विधायक एक और रिश्वत लौटाने की बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी भी हामी भरते हुए भी सुनाई दे रहा है। वहीं वीडियो में विधायक बृहस्पति सिंह यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हम सच बोलने पर विवादित हो जाते हैं अगर इस मामले को हम उठाएंगे तो कल फिर यही बात फैलेगी कि रोज अधिकारियों से लड़ाई करते हैं। आप लोग दो, पांच, 10 हजार लहाते हो लहा लो..  घूस लेना है ले लो.. लेकिन थोक में जो पैसा लिए हो उसको वापस कर दो। इस पूरे मामले में फोन की दूसरी तरफ जो पुलिसकर्मी है वह भी जी सर.. जी सर.. कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।



द सूत्र नहीं करता वीडियो की पुष्टि..




MLA Brihaspati Singh again in controversies MLA Brihaspati Singh Video Viral Balarampur Video Viral Brihaspati Singh said small bribe is fine but return 50 thousand Chhattisgarh MLA Brihaspati Singh विधायक बृहस्पति सिंह फिर विवादों में विधायक बृहस्पति सिंह वीडियो वायरल बलरामपुर वीडियो वायरल बृहस्पति सिंह ने कहा छोटी रिश्वत ठीक है छत्तीसगढ़ विधायक बृहस्पति सिंह