NARAYANPUR. बस्तर के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में कच्ची सड़क की भांति हो चुकी NH-130D के उन्नयन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 200 करोड़ 67 लाख रुपए की मंजूरी दी थी। अब इसी सड़क पर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए रोड को बीच से काट दिया है और उस पर पत्थर डाल दिया है।
इन पूरे इलाकों पर नक्सलियों का बरसों से राज है
बता दें कि बस्तर के कई सुदूर इलाकों से राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कें गुजरी हैं, लेकिन बरसों से इन इलाकों पर नक्सलियों का ही राज रहा। इससे ये रास्ते पूरी तरह कच्ची सड़क बन गई हैं या फिर कई सड़कें तो ऐसी हैं जिन्हें रिकॉर्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित तो कर दिया गया है, लेकिन नक्सलियों के खौफ में वहां काम नहीं हो पाया है। इससे पूरा मार्ग संकरा और मिट्टी या मुरुम वाला है। अब जब फोर्स अंदर तक पहुंच रही है तो सड़कों के भी उन्नयन पर ध्यान दिया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें
पक्की सड़क से नक्सली इससे बौखला गए
इसी के तहत नारायणपुर जिले में NH-130D के उन्नयन का फैसला किया गया है। पिछले महीने ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग का उन्नयन किया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने दो सौ करोड़ व 67 लाख रुपए की मंजूरी दी है। अब एक ओर जहां क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि उन्हें चौड़ी और पक्की सड़क मिलेगी, वहीं नक्सली इससे बौखला गए हैं। इसी के तहत रविवार व सोमवार की दरम्यानी रात इस मार्ग को खुदाई कर काट डाला है। फिर उस पर पत्थर भी डाल दिया है।
जियो केबल भी जलाया, महिलाओं के इस आंदोलन को समर्थन
नक्सलियों ने सड़क को काटने के अलावा जियो द्वारा बिछाए जा रहे केबल को भी आग के हवाले कर दिया है। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह बैनर-पोस्टर भी लगाए थे, जिसमें उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज बताया है।