रायपुर में नुक्कड़ सभा; मरकाम ने कहा- मोदी सरकार को ले जा रहे जनता के बीच, 19-20 अप्रैल को बैठक

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में नुक्कड़ सभा; मरकाम ने कहा- मोदी सरकार को ले जा रहे जनता के बीच, 19-20 अप्रैल को बैठक

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने से पहले बीजेपी के साथ अब कांग्रेस भी कड़े तेवर में आ गई है। दरअसल, केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत प्रदेश के हर ब्लाक में नुक्कड़ सभा करने का फैसला किया है। इसी क्रम में रायपुर में आज डा. खूबचंद बघेल ब्लॉक में जय भारत सत्याग्रह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। 





मोदी सरकार की गलत नीतियों को जनता के बीच ले जा रहे हैं



इस सभा पीएम मोदी और अदाणी के गठजोड़ और देश की संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने का विरोध किया गया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हम केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। मोदी जनता के पैसे से अवैध तरीके से कार्पोरेट को फायदा पहुंचा रहे हैं।



2018 के विधानसभा चुनाव में रमन का उल्टा चश्मा दिखाया था  



राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक जय भारत सत्याग्रह नुक्कड़ सभा में कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उल्टा चश्मा दिखा रहे हैं। इसमें पहले पीएम मोदी के भाषण को दिखाया जा रहा है, फिर उनकी अफसलता को दिखाया जा रहा है। कांग्रेस ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में रमन का उल्टा चश्मा दिखाया था और गांव-गांव प्रचार किया था। अब चुनाव से आठ महीने पहले मोदी का उल्टा चश्मा लांच किया गया है। दरअसल, भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के काम और उनके चेहरे पर मैदान में उतर रही है। ऐसे में कांग्रेस ने पीएम मोदी की छवि को प्रभावित करने के लिए बड़ा कैंपेन लांच किया है।



यह खबर भी पढ़ें



छत्तीसगढ़ पहुंची कर्नाटक पुलिस, केंद्रीय जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी से करेगी पूछताछ



पूरे महीने जारी रहेगा विरोध



आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दंतेश्वरी मंदिर कुशालपुर में प्रदर्शन भी किया। शहर जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि यह विरोध एक महीने तक जारी रहेगा। घर-घर पहुंचकर कार्यकर्ता केंद्र सरकार की सच्चाई को उजागर करेंगे। कांग्रेस की संभागीय बैठक 19-20 अप्रैल को रायपुर के राजीव भवन में होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अध्यक्षता में 19 अप्रैल को रायपुर संभाग की बैठक होगी। 20 अप्रैल को सभी जिला, शहर, नगर, ब्लाक, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, सांसद, विधायक, जिला प्रभारी की बैठक होगी। इसमें बूथ, सेक्टर और जोन कमेटियों के गठन की समीक्षा होगी।


CG News सीजी न्यूज Nukkad Sabha Markam's meeting in Raipur meeting on April 19-20 among the people taking Modi government रायपुर में नुक्कड़ सभा मरकाम की सभा मोदी सरकार को ले जा रहे जनता के बीच 19-20 अप्रैल को बैठक