SURAJPUR. सूरजपुर में पुलिस का महिलाओं से तालिबानी व्यवहार देखने को मिला। दरअसल, जमीनी विवाद ऐसा बढ़ा कि पुलिस ने महिलाओं को लात मारा, बाल पकड़कर भी खींचे। पुलिस के इस चेहरे का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिल के तरसीवां गांव में अतिक्रमण को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी मामले में तीन दिन पहले स्थानीय प्रशासन पूरी पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटाने गांव पहुंची थी। भारी संख्या में पुलिस और प्रशसन की टीम और उनके द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से गांव की महिलाएं भड़क गईं।
पुलिस का महिलाओं को पीटने का वीडियो वायरल
इस विवाद के बीच ही पुलिस के कंट्रोल से पहले ही महिलाओं ने पुलिसवालों के ऊपर पत्थर चला दिया। इससे पुलिस भी अलर्ट हो गए और गुस्साई भीड़ पर आक्रामक हो गई। इसके बाद एक पुलिस कर्मी ने महिला का बाल खींचा और उसे जमीन पर पटक दिया। महिला जैसे ही जमीन से उठने की कोशिश करती है फिर उसे पुलिस वाले ने लात मारकर गिरा दिया। इस मारपीट का सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो गया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को किस हद तक पीटा है। हालांकि पुलिसकर्मियों का कहना है कि पुलिस टीम पर महिलाओं ने पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया और वहां मौजूद महिलाएं पुलिसवालों के इस आरोप को स्वीकार भी कर रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें
एसपी बोले-जांच करा रहे हैं
वहीं, इस मामले में एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि इस विवाद की जांच करा रहे हैं। दूसरी ओर, एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह ने बताया कि गांव में भिंड मुरैना (मध्यप्रदेश) के 4 -5 परिवार गौठान की जमीन पर बेजा कब्जा किए हैं। गांव के लोगों के द्वारा कई बार इन परिवारों के विरुद्ध गौठान की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी।
ये था मामला
कुछ दिन पहले ग्रामीणों और उनके बीच मारपीट हुई थी, जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज है। 3 दिन पहले उसी बेजा कब्जा को हटाने डिप्टी कलेक्टर और पुलिस की टीम वहां पहुंची थी। कार्रवाई करके लौट रही पुलिस पर महिलाओं ने पत्थर से हमला कर दिया और डिप्टी कलेक्टर पर भी हमला कर दिया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि डिप्टी कलेक्टर मैडम को हमले से बचाने की कोशिश की जा रही है।