छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश से रायगढ़ में गड़बड़ी करने वाले 12 राइस मिलरों की बैंक गारंटी राशि जब्त कर ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश से रायगढ़ में गड़बड़ी करने वाले 12 राइस मिलरों की बैंक गारंटी राशि जब्त कर ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी

RAIGARH. छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश के बाद भी रायगढ़ में 12 राइस मिलरों ने बीते कस्टम मिलिंग का 42 हजार क्विंटल चावल अब तक जमा नहीं किया है। इन राइस मिलरों को 30 नवंबर तक चावल जमा करने का अल्टीमेटम राज्य शासन ने दिया था। ऐसे में खाद्य विभाग अब इन राइस मिलरों की बैंक गारंटी की राशि जब्त करने की बात कह रहा है। इसमें से कुछ राइस मिलरों को अगली मिलिंग के लिए ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसे में गड़बड़ी करने वाले राइस मिलरों में हड़कंप मचा हुआ है।



मिलरों ने दबा दिया 13 करोड़ का चावल



दरअसल रायगढ़ जिले में साल 2021-22 के लिए धान का उठाव करने के लिए 109 राइस मिलरों ने अनुबंध कराया था। मिलरों को 57.34 लाख क्विंटल धान मिलिंग के लिए दिया गया था। मिलरों को 30 नवंबर तक मिलिंग कर चावल जमा करने की मियाद दी गई थी। लेकिन जिले के 12 राइस मिलरों ने तकरीबन 42 हजार क्विंटल चावल आखिरी तारीख तक जमा नहीं किया। यानी तकरीबन 13 करोड़ का चावल मिलरों ने ही दबा दिया। खाद्य एवं विपणन विभाग अब इन पर सख्ती की तैयारी में है। डीएमओ ने अब इन सभी मिलरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मिलरों की बैंक गारंटी जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है।



कार्रवाई को लेकर उठ रहे सवाल



हालांकि खास बात ये है कि कई मिलरों ने नए वित्तीय वर्ष के लिए भी धान का उठाव का एग्रीमेंट शासन से करा लिया है। ऐसे में कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि ऐसे मिलरों को ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए। लेकिन बैंक गारंटी जब्त कर खानापूर्ति की जा रही है। बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य आलोक सिंह ने कहा कि रायगढ़ जिले में अजीब परिस्थिति है एक तरफ तो 42 हजार क्विंटल जिन लोगों ने जमा नहीं किया है, उनकी बैंक गारंटी जब्त करने की बात कही जा रही है। दूसरी ओर उन्हीं को फिर से मिलिंग का चावल दिया जा रहा है। खानापूर्ति कर 42 हजार क्विंटल चावल राइस मिलरों को आवंटित कर दिया गया। वसूली पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।



ये खबर भी पढ़िए..



भानुप्रतापपुर से BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद को झारखंड हाईकोर्ट से राहत, किशोरी से गैंगरेप मामले में झारखंड पुलिस को कार्रवाई से रोका



गड़बड़ी करने वाले राइस मिलर होंगे ब्लैक लिस्ट



इधर मामले में अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं। डीएमओ प्रवीण पैंकरा का कहना है कि जिन लोगों ने चावल जमा नहीं किया है उनकी बैंक गारंटी जब्त करने बैंकों को लिखा जा चुका है। उनसे राशि की रिकवरी की जा रही है। इसके अलावा जिन राइस मिलरों का परफॉर्मेंस खराब है, उनको ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई भी की जा रही है।


बैंक गारंटी राशि होगी जब्त गड़बड़ी करने वाले राइस मिलर छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश छत्तीसगढ़ में 12 राइस मिलरों में हड़कंप Bank guarantee amount will be forfeited erratic rice millers Chhattisgarh government instructions 12 rice millers black list Chhattisgarh