बेटी से भी छोटी उम्र की छात्रा से अनाचार, प्रधान पाठक गिरफ्तार

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
बेटी से भी छोटी उम्र की छात्रा से अनाचार, प्रधान पाठक गिरफ्तार

Rajnandgawa,23 अप्रैल 2022। ज़िले के नक्सल प्रभावित इलाक़े में स्थित कन्या शिक्षा परिसर सपनों पदस्थ प्रधान पाठक को सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ अनाचार किए जाने और लगातार प्रताड़ित किए जाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।




   पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान पाठक ने बीते दिसंबर में बच्ची के साथ आश्रम में ही अनाचार किया, वे लंबे अरसे से बच्ची को प्रताड़ित कर रहे थे, जबकि बच्ची ने घटना परिजनों को बताई तो मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने धारा 376/2 एन,376/3,506 और पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधान पाठक को विभाग ने निलंबित भी कर दिया है।




  बताया गया है कि बच्ची ने शिक्षक द्वारा परेशान किए जाने की जानकारी अलग अलग स्तरों पर दी थी लेकिन शिक्षक पर कोई असर नहीं पड़ा। सूचना है कि विभागीय जाँच में इस मसले पर लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्यवाही हो सकती है।



 


प्रधान पाठक raped छात्रा yonger student Rajnandgawa principal SUSPEND छत्तीसगढ़ Chhattisgarh राजनांदगाँव Arrest