रायपुर में बीजेपी ने ट्वीट किए दो वीडियो, कहीं कुर्सी का खेल तो कहीं मुखौटा लगाकर लगी चखने की दुकान

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
रायपुर में बीजेपी ने ट्वीट किए दो वीडियो, कहीं कुर्सी का खेल तो कहीं मुखौटा लगाकर लगी चखने की दुकान

शिवम दुबे, RAIPUR. राजधानी में चौपाटी को लेकर राजेश मूणत का का धरना प्रदर्शन लगातार सातवें दिन भी जारी है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बाद इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए नाटकीय रूप देते हुए अलग-अलग तरह के वीडियो के मीम बनाकर वायरल किया जा रहा है। जिसे छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी ने खुद अपने टि्वटर अकाउंट से वायरल भी किया है। 



मंत्री और कांग्रेस नेताओं के मुखोटे लगाकर खोल डाली अवैध दुकानें



भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व मंत्री राजेश मूणत पिछले कई दिनों से रविशंकर विश्वविद्यालय के पास अवैध चौपाटी बनने के विरोध में बैठे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उसी चौपाटी में बन रही दुकानों में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के नाम से कई तरह की अवैध दुकानों का नाट्य रूपांतरण किया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कांग्रेस के कई मंत्री विधायकों और खुद मुख्यमंत्री का मुखौटा लगाकर नाटकीयकरण किया है। 




— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 10, 2023



यह खबर भी पढ़ें






दुकानों में कांग्रेस नेताओं के नाम के पोस्टर लगाए



भारतीय जनता पार्टी ने चौपाटी में बनी दुकानों में पोस्टर लगाते हुए कांग्रेस नेताओं के नाम के साथ जोड़ते हुए भांग की दुकान, चखने की दुकान, चिकन की दुकान जैसा नाम दिया है। इतना ही नहीं जिसके नाम की दुकान रखी गई उसके बाहर उनका एक कार्यकर्ता उस कांग्रेस के नेता का मुखौटा लगाकर नाटक करता दिखा। 



मुखौटा लगाकर कुर्सी का खेल




— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 10, 2023



वहीं दूसरी ओर भाजपा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो और वायरल किया है। जिसमें कुर्सी को बीच में रखकर दो लोग कुर्सी में बैठने की लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसमें वह दो शख्स जिसमें एक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुखौटा लगाया है तो दूसरा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का लगाया है। जिसमें दोनों कुर्सी बीच में रखकर गोल-गोल घूम रहे हैं और अचानक उसमें से एक शख्स कुर्सी खींचकर खुद बैठ जाता है। दरअसल यह कुर्सी के खेल का वीडियो शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने ट्विटर में लिखा कि कुर्सी के लिए कुछ भी करेगा।


CG News सीजी न्यूज New methods of protest in Raipur tweet video of BJP shop opened with mask रायपुर में प्रदर्शन के नए तरीके बीजेपी के टि्वट वीडियो मुखौटा लगाकर खोली दुकान