रायपुर में सीएम ने कहा- सीमा पर अतिक्रमण हो रहा, जगहों के नाम बदले जा रहे हैं, लेकिन सरकार की चुप्पी रहस्यपूर्ण है

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में सीएम ने कहा- सीमा पर अतिक्रमण हो रहा, जगहों के नाम बदले जा रहे हैं, लेकिन सरकार की चुप्पी रहस्यपूर्ण है

NEW DELHI/RAIPUR. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश पर अपने दावे पर जोर देने के लिए चीन ने भारत के 11 स्थानों के लिए चीनी नामों की तीसरी सूची जारी की है। इसके बाद सियासत तेज हो गई है। सीएम भूपेश ने अरुणाचल पर चीन के दावे को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि आज खड़गे जी का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने तिथिवार अपनी बात कही है। बताया है कि लगातार अतिक्रमण हो रहा है, जगहों के नाम बदले जा रहे हैं। राहुल गांधी जी इस मामले के पहले भी कई बार उठा चुके हैं। इसके बाद भी केंद्र सरकार की चुप्पी रहस्यपूर्ण है। कम से कम सीमा के मामले में तो सरकार को चुप नहीं रहना चाहिए। 



कांग्रेस समेत कई राजनीतिक पार्टियां हमलावर हैं



मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश ने विदेश मंत्री के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है। भूपेश भघेल ने कहा कि जिस प्रकार से विदेश मंत्री एस जयशंकर जी ने कहा कि चूंकि हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है चीन, इसलिए टकरा नहीं सकते। ये बयान बता रहा है कि सत्ता में बैठे लोग डरे हुए हैं। इस कारण चीन से दुश्मनी मोल लेना नहीं चाहते और अतिक्रमण पर अतिक्रमण होता जा रहा है। सीएम भूपेश के साथ चीन की विस्तारवादी नीति और मामले को लेकर केंद्र सरकार के रुख को लेकर कांग्रेस समेत कई राजनीतिक पार्टियां हमलावर हैं।



यह खबर भी पढ़ें






राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार को घेरा 



वहीं, भूपेश बघेल के बयान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने लिखा कि 20,000 करोड़ अडानी की शेल कंपनियों में बेनामी पैसे किसके हैं- प्रधानमंत्री चुप, कोई जवाब नहीं! 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन ने छीन ली, जगहों के नाम भी बदल रहे- प्रधानमंत्री चुप, कोई जवाब नहीं! प्रधानमंत्री जी, आखिर इतना डर क्यों? इसके बाद सोशल मीडिया में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता लगातार निशाना साध रहे हैं।


names of places are being changed सीजी न्यूज रायपुर में सीएम भूपेश CG News सरकार की चुप्पी रहस्यपूर्ण है encroachment is happening on the border जगहों के नाम बदले जा रहे CM Bhupesh in Raipur सीमा पर अतिक्रमण हो रहा the silence of the government is mysterious
Advertisment