बिजली गुल तो आएगा मैसेज, अब छत्तीसगढ़ में बिजली बंद होने की सूचना के साथ कारण और बहाली का समय मोबाइल पर पता लगेगा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिजली गुल तो आएगा मैसेज, अब छत्तीसगढ़ में बिजली बंद होने की सूचना के साथ कारण और बहाली का समय मोबाइल पर पता लगेगा

RAIPUR. प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। जानकारी के अनुसार अब कहीं भी बिजली बंद होने पर लोगों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बिजली कंपनी से मैसेज आएगा। मैसेज में बताया जाएगा कि बिजली क्यों गुल हुई और कितनी देर में सुधरेगी। यह सुविधा मोर बिजली एप से भी लोगों को मिल जाएगी। दरअसल, कंपनी के पास अब तक ऐसा कोई सिस्टम नहीं था, जिसमें अचानक बिजली बंद की सूचना उपभोक्ताओं को दी जा सके। लोगों के पास भी विकल्प नहीं था। अभी यह व्यवस्था राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 180 नगरीय क्षेत्रों में शुरू की गई है।



बिजली कंपनी ने एप तैयार किया



जानकारी के अनुसार मोबाइल पर मैसेज आने से लोगों की शिकायत और समस्या दोनों दूर हो जाएंगी। गर्मी और बारिश के दिनों में अक्सर बिजली गुल होती है। कभी लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो जाता है, तो कभी बिजली के तारों पर पेड़ों की डाल टूटकर गिरने से अंधेरा छा जाता है। बिजली गुल होने पर लोग परेशान होते हैं। इस दौरान लोग ये पता लगाने का प्रयास करते हैं कि अचानक लाइट क्यों बंद हो गई? कब तक आएगी? इसके लिए लोग बिजली दफ्तरों में फोन करते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा।



दरअसल, बिजली विभाग ने लोगों की दिक्कत को दूर करने के लिए कंपनी ने एक एप तैयार किया है। इस एप के जरिए नई सूचना प्रणाली विकसित की है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज खरे के अनुसार मौसम की गड़बड़ी या अन्य कारणों से ब्रेकडाउन होने पर मैदानी अमला सुधार कार्य में व्यस्त रहता है और उसके पास उपभोक्ताओं के फोन उठाने का समय नहीं होता। ऐसे में इस सिस्टम से अब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। 



ऐसे काम करेगा पूरा सिस्टम



कंपनी के अफसरों ने बताया कि किसी जगह बिजली गुल होने पर इसकी सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंचकर सबसे पहले वजह पता लगाती है। अब बिजली विभाग की टीम को जैसे ही कारण पता चलेगा वे ब्रेकडाउन की जानकारी एप में डाउनलोड करेंगे। उस एप के माध्यम से सभी रजिस्टर्ड उपभोक्ताों को तत्काल एसएमएस के जरिए जानकारी मिल जाएगी किस कारण से बिजली गुल हुई है। मैसेज में बिजली सुधार में लगने वाले संभावित समय की जानकारी भी होगी। यानी ये बताया जाएगा कि कितनी देर में बिजली आएगी। अफसरों के अनुसार इस एप के माध्यम से आधे घंटे से अधिक समय लगने वाले ब्रेकडाउन की ही सूचना उपभोक्ताओं को भेजी जाएगी। 



छत्तीसगढ़ में 39 लाख उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पंजीकृत



प्रदेश में 39 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पंजीकृत है। इसके साथ ही दस लाख से अधिक उपभोक्ता मोर बिजली मोबाइल एप का इस्तेमाल करते हैं। इन उपभोक्ताओं को शटडाउन/ब्रेकडाउन की सूचना एप पर ही दिखने लगेगी। टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज कराते समय काल सेंटर आपरेटर द्वारा भी उपभोक्ता को शटडाउन/ब्रेकडाउन की जानकारी देगा।

 


Good news for electricity consumers new initiative of Chhattisgarh government बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल