कवर्धा में मकान में ब्लास्ट से छत गिरी; दूल्हे सहित दो की मौत, दो दिन पहले ही हुई थी शादी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कवर्धा में मकान में ब्लास्ट से छत गिरी; दूल्हे सहित दो की मौत, दो दिन पहले ही हुई थी शादी

KABIRDHAM. कवर्धा में आज एक धमाके ने दहशत फैला दी है। कबीरधाम जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र में एक मकान में ब्लास्ट हुआ। धमाका इतनी तेज था कि मकान की छत और दीवार तक ढह गई। इससे दूल्हे और एक अन्य की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, एक को हालत गंभीर होने पर रायपुर रेफर कर दिया गया है। 



मकान में 10-11 बजे के बीच तेज धमाका हुआ



हालांकि, धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के है। घर में दो दिन पहले ही शादी का कार्यक्रम था। जानकारी के मुताबिक जिले के ग्राम चमारी स्थित एक मकान में आज 10-11 बजे के बीच तेज धमाका हुआ। इस दशहत के बीच बाद लोग चिल्लाने लगे। स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान एक की मौत हो चुकी थी। 



यह खबर भी पढ़ें






हादसे में  दूल्हे हेमेंद्र मरावी की मौके पर ही मौत हो गई 



बताया जा रहा है कि हादसे में मौके पर जिसकी मौत हुई है, वह दूल्हा हेमेंद्र मरावी है, जबकि जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे राजकुमार (30) पुत्र मेहर मेरावी ने दम तोड़ दिया। घायलों में ग्राम रेलवाही निवासी सूरज पुत्र ज्ञान सिंह मेरावी, शिवकुमार पुत्र मोहन मेरावी, डेढ़ साल का सौरभ पुत्र राजकुमार मेरावी, दीपक पुत्र अजीत धुर्वे का उपचार चल रहा है। इसमें से एक को रायपुर रेफर किया जा रहा है।



पुलिस ने कहा- धमाके की वजह स्पष्ट नहीं



स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना है कि ब्लास्ट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि सिलेंडर फटा होगा। हालांकि, कुछ लोग म्युजिक सिस्टम के भी ब्लास्ट की बात कह रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। अभी तक मृतक और घायलों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।


CG News सीजी न्यूज Accident in Kawardha blast roof collapsed in house two including groom died marriage took place two days back कवर्धा में हादसा मकान में ब्लास्ट छत गिरी दूल्हे सहित दो की मौत दो दिन पहले हुई थी शादी