RAIPUR. राजधानी में स्कूली छात्रा द्वारा निर्माणाधीन मकान की छठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। इस दौरान लोग मौके पर तो पहुंचे लेकिन वे महज देखते और वीडियो बनाते ही रह गए और इस बीच उसने छलांग लगा दी।
टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुई घटना
आपको बता दें कि आत्महत्या की ये घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुई है. यहां के बोरियाखुर्द में एक बहुमंजिला इमारत बनाई जा रही है। फिलहाल यहां काम बंद है। सोमवार की दोपहर जब लोगों की नजर उसकी छठवीं मंजिल पर गई तो वे हैरान रह गए। वहां एक स्कूली छात्रा स्कूल के यूनिफार्म में खुली खिड़की के पास खड़ी थी। लोगों को माजरा समझ में आ गया कि वह कूदने के इरादे से वहां पहुंची है।
यह खबर भी पढ़ें
लोगों ने रोकने आवाज लगाई, लेकिन लड़की ने छलांग लगा दी
इस बीच कुछ लोगों ने आवाज भी लगाई और उसे मना भी किया, लेकिन छात्रा ने आव देखा न ताव और सीधे इमारत से छलांग लगा दी। इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण जमीन पर आते ही शरीर पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने मौके का वीडियो भी बनाया है। वहां मौजूद लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी। तब मौके पर टिकरापारा थाने की पुलिस पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश की।
छात्रा का नाम आलिया परवीन, कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस की जांच से अब तक छात्रा का नाम आलिया परवीन के रूप में सामने आई है और बाकी पता लगाया जा रहा है। खुदकुशी का भी कोई कारण अब तक पता नहीं चल सका है। बहरहाल उसके शव को पोस्टमाटम के लिए मेकहारा आंबेडकर अस्पताल लाया गया है। यहां परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं उम्मीद की जा रही है कि उनसे पूछताछ के बाद को तथ्य सामने आ सकता है, जिससे स्पष्ट होगा कि आखिर किस वजह से छात्रा ने ये कदम उठाया है।