New Update
/sootr/media/post_banners/c0cc8dc19d3c5f278c8768c1fb7e2b76e7ec394502d252205d07235e6dba05d4.jpeg)
Rajnandgawa। प्रदेश भर से क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टे और सट्टेबाज़ों के पकड़े जाने की फूटकर खबरों के बीच ज़िले में बड़ा जुआ पकड़ाया है। जुए के इस बड़े फड़ से पुलिस को चार लाख 24 हज़ार रुपए नगद बरामद हुए हैं।पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता ज़िले के डोंगरगाँव में मिली। मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने क्रेशर में छापा मारकर जुआ खेलते सात आरोपियों को नक़दी चार लाख के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में क्रेशर संचालक भी शामिल है, जो खुद पुलिस की दबिश के दौरान जुआ खेलते पकड़ाया है।