gambling
भगवान राम के ननिहाल में जुआ और नशे का साया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निकट भगवान राम के ननिहाल कौशिल्याधाम चंदखुरी नगर पंचायत असामाजिक गतिविधियों की चपेट में है। अवैध शराब, गांजा, नशीली गोलियों की बिक्री और जुए जैसी गतिविधियां क्षेत्र में खुलेआम चल रही हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।