पुलिस ने जबलपुर के बड़े ज्वैलर्स और गारमेंट व्यापारियों समेत दर्जनों कारोबारियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरगी स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मारा। इसमें जुआरी मुकेश खत्री समेत 25 जुआरियों से 5 लाख 72 हजार 210 रुपए नकद जब्त किए गए।
दरअसल, बरगी में नर्मदा नदी के किनारे ग्राम खिरहनी स्थित गोटिया फार्म हाउस में बड़े स्तर पर जुए का अड्डा चलने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल ने वहां दबिश दी। मदन महल निवासी कुख्यात जुआरी मुकेश खत्री द्वारा रस्सी काटकर लोगों को जुआ खिलवाने की सूचना पर बरगी थाने और चौकी बरगी नगर के पुलिस बल ने गोटिया फार्म हाउस पर दबिश दी। यहां मुकेश खत्री एक कमरे में चटाई पर 24 बड़े कारोबारियों को बैठाकर ताश के पत्तों पर पैसों की हार-जीत का दांव लगवाकर जुआ खिलवाते और रस्सी के पैसे काटकर प्लास्टिक की थैली में रखते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर 5 लाख 72 हजार से अधिक की नकदी जब्त की गई। इसके अलावा पुलिस ने लाखों रुपए कीमत की 6 लग्जरी कारें और 25 महंगे मोबाइल फोन भी जब्त किए।
24 कारोबारियों को किया गिरफ्तार
शहर के बड़े कारोबारियों को डर सता रहा है कि कहीं शहर में जुए का बड़ा अड्डा न बन जाए। यही वजह है कि सराफा, गारमेंट व अन्य कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारी शहर से दूर बरगी डैम के पास एक फार्म हाउस में जुए का अड्डा बनाकर बेखौफ होकर जुआ खेल रहे थे। लेकिन, उन्हें क्या पता था कि पुलिस यहां भी छापा मारकर उन्हें दबोच लेगी। पुलिस ने मदन महल चौक दशमेश द्वार निवासी 33 वर्षीय जुआरी मुकेश खत्री समेत 24 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 5 लाख 72 हजार 210 रुपए, ताश की गड्डियां और 25 मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस ने कई लग्जरी कारें भी जब्त की हैं।
ये लोग शामिल
बरगी पुलिस ने जिन बड़े व्यापारियों और अन्य पेशे के लोगों को ताश पत्ते पर दांव लगाते रंगे हाथों पकड़ा है। इनमें अजय सिंह उर्फ शकी, अनिमेष उर्फ अमित नामदेव, तनुज गुप्ता, नितिन चौरसिया, सूरज उर्फ पिंटू सोनकर, कुलदीप सोनकर, प्रिंस जैन, गोविंद ठाकुर शामिल हैं। धीरेंद्र गुप्ता, पीयूष सोनकर, अवल उर्फ निक्कू सोनकर, विपिन डांगे, अखिल सोनकर, जगदीश उर्फ जग्गू, रबिल उर्फ गोलू जैन, पवन बेन, शेख अफजल, अभिषेक, सौरभ ताम्रकार, बैजेंद्र यादव, रोशन बेन, मनीष जिवानी, अभय सिंह ठाकुर और रबील जैन शामिल है। पुलिस ने इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।