छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पार्षद, पत्रकार समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने जामुल, छावनी और खुर्सीपार के टीआई और उनकी टीम को लेकर देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान कार्रवाई में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया।
ये खबर भी पढ़िए... साइबर ठगी करके आलीशान जिंदगी जी रहा था युवक... पुलिस ने 7 शातिरों को पकड़ा
पुलिस ने कइ लागों को किया गिरफ्तार
यह पू मामला भिलाई थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि, काफी समय से पार्षद, पत्रकार सहित कुछ लोगों द्वारा अड्डा बनाकर जुआ खेला जाता है। ऐसी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। कार्रवाई के लिए 15-20 पुलिस आधिकारियों और टीआई की टीम ठिकाने पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक पत्रकार,पार्षद समेत कई लाेग कमरे में बैठकर जुआ खेल रहे है।
लाखों रुपए हुए बरामद
यह देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। साथ में आरोपियों के ठिकाने से 2.29 लाख रुपए और कई गाड़ियों को जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि, पुलिस की टीम देर रात टीम शारदा चौक चरोदा पहुंची।
इस दौरान पुलिस ने एक घर में छापेमार कार्रवाई की। छापेमारी में पुलिस ने देखा कि अंदर 16 लाख ताश पत्ती से कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी को अंदर ही गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 29 हजार रुपए और ताश पत्ती को जब्त किया। गिरफ्तार करने वाले में दो बड़े नाम शामिल हैं। इनमें से एक भिलाई के चरोदा निगम के पार्षद एम एंथोनी हैं और दूसरे पत्रकार का नाम है। इसके साथ ही पुलिस ने जुआरियों के पास से तीन कार, 9 मोटराइकिल और स्कूटी जब्त किया है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें