Raipur। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के नब्बे विधानसभा क्षेत्राें के प्रथम चरण के दौरे पर उत्तर छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं तो वही स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव भी राज्य के दौरे पर निकले हुए हैं। मंत्री सिंहदेव निजी हैलीकॉप्टर किराए पर लेकर राज्य व्यापी यात्रा के पहले चरण में दक्षिण छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। सूबे की सियासत में सीएम बघेल और मंत्री सिंहदेव के बीच जो रिश्ते हैं, वह ओपन सिक्रेट की तरह है।मंत्री सिंहदेव कोई पहली बार निजी हैलीकॉप्टर लेकर यात्रा पर नही निकले हैं,बीते दौर में कई मौकों पर यह दर्ज किया गया कि, मंत्री सिंहदेव को उनके विधानसभा क्षेत्र जाना हो या कि,राजधानी लौटना हो उन्होने निजी हैलीकॉप्टर का इस्तमाल किया। लेकिन अब जबकि सूबे के मुखिया भूपेश बघेल चार मई को राज्य की 90 विधानसभा सीटों के दौरे पर निकले और ठीक उसी चार तारीख को ही मंत्री टी एस सिंहदेव ने जिलावार विभागीय समीक्षा और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए राज्य दौरा करना तय किया तो निगाहें टिकनी ही थीं। इस दौरान इस पर भी ध्यान गया कि,मंत्री सिंहदेव इस दौरे को निजी हैलीकॉप्टर से तय कर रहे हैं।
मंत्री टी एस सिंहदेव ने तब द सूत्र से कहा था − माननीय मुख्यमंत्री जी का भी दौरा है,और मेरा भी तो इस स्थिति में हैलीकॉप्टर की उपलब्धतता की क्या स्थिति होती है,यह देखेंगे,नही हो पाया तो एक बार फिर निजी चॉपर से चले जाउंगा,क्याेंकि दौरा तो टाला नही जा सकता,कोरोना की वजह से दो साल यह दौरा टला और अब भी दौरा टलता ही जाए,यह ठीक नही है। स्वास्थ्य और पंचायत विभागों में सरकार जो काम कर रही है,उनकी समीक्षा मैदान में जाकर करना जरूरी है।
सरकारी सूचना ने कहा
लेकिन आज अल सुबह इस सरकारी सूचना ने ध्यान खींचा जिसमें लिखा गया था कि छत्तीसगढ़ में आज सरकार का धुआँधार दौरा,चार हैलीकॉप्टरों से सरकार पहुंचेगी दूरस्थ अंचल,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रामानुजगंज विधानसभा का करेंगे दौरा,छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रियाें को उपलब्ध कराए हैलीकॉप्टर, मंत्री रविंद्र चाैबे,टी एस सिहदेव और कवासी लखमा भी जाएंगे हैलीकॉप्टर से दौरे पर। इस सूचना के साथ मंत्री रविद्र चौबे के सरगुजा संभाग के बरियाें पहुंचने,सीएम के साथ राजपुर में कार्यक्रम में भाग लेने और लौटने,मंत्री कवासी लखमा के आज याने पांच मई से सात मई तक के जगदलपुर कोंडागांव और नारायणपुर पहुंचने और राजधानी लौटने तथा मंत्री टी एस सिंहदेव का पूर्व घाेषित कार्यक्रम का शेड्यूल भी मौजुद था। इस सूचना से जो कि, सरकारी थी उससे यह ध्वनित होता था कि, इन सभी को सरकारी चॉपर उपलब्ध कराया गया है।
लेकिन मंत्री सिंहदेव और उनके कार्यालय ने सरकारी चॉपर उपलब्ध कराए जाने की इस सूचना को सिरे से खारिज कर दिया। मंत्री सिंहदेव ने कहा
मुझे इस तरह की कोई सूचना नही है, और जबकि मेरा दौरा शुरू हुआ था, तब प्रक्रिया के तहत चॉपर की बात हुई थी, लेकिन तब उपलब्धतता नही होने की सूचना दी गई थी।अब यदि सरकारी चॉपर की व्यवस्था हो गई हो, तो भी अब मेरे लिए क्या उपयाेग है, मैने तो निजी चॉपर का पूरा भुगतान किया हुआ है। अव्वल मुझे या मेरे कार्यालय को आज के इस हैलीकॉप्टर उपलब्ध कराए जाने की ना सूचना है ना जानकारी है,और ना ही इस दौरे में अब मेरे लिए उसका कोई उपयाेग है।