रायपुर में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का प्रभारी मंत्रियों को निर्देश, वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों का कराया जाए सम्मान

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का प्रभारी मंत्रियों को निर्देश, वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों का कराया जाए सम्मान

RAIPUR. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि अपने प्रभार वाले जिले में प्रवास के दौरान प्रशासनिक, राज्य और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिले के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी को सम्मान कराया जाए। उन्हें यथा योग्य सम्मान दिलाया जाए। प्रभारी मंत्रियों को जिले के राजीव भवन में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भी करना है। इसलिए अपने प्रभार वाले जिले में प्रवास से पहले राजीव भवन या कांग्रेस पदाधिकारियों को सूचित किया जाए। पीसीसी प्रभारी के इस निर्देश को कांग्रेस प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने जारी किया है और सभी मंत्रियों को पत्र के माध्यम से भेज दिया।



नई कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने ली थी बैठकें 



बता दें कि छत्तीसगढ़ की नई कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बीते दिनों रायपुर पहुंची हुई थी। कुमारी शैलजा का प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया था। कुमारी शैलजा यहां दिनभर होने वाली बैठकों में शामिल हुईं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत तमाम कांग्रेस के बड़े नेता रायपुर स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इन बैठकों में शामिल हुए थे।



ये खबर भी पढ़ें...






लोक पारंपरिक नृत्य से किया था कुमारी शैलजा का स्वागत 



इस दौरान बस्तर से आए कलाकारों की टीम ने लोक पारंपरिक नृत्य के जरिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का जोरदार स्वागत किया था। माहौल कुछ ऐसा बनाया गया कि कुमारी शैलजा भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाईं थी। फूलों की बारिश के बीच कुमारी शैलजा के लिए नारे लगाते हुए कांग्रेसी उन्हें बैठक हॉल में लेकर गए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं से और कार्यकर्ताओं से प्रदेश की नई कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का परिचय करवाया गया। इसके बाद बैठकें शुरू हुई थी। स्वागत सम्मान से अभिभूत हुई कांग्रेस प्रभारी ने शायद वरिष्ठ कांग्रेसियों को सम्मान की थीम को यहीं से लिया और अब उसे पूरे प्रदेश में लागू करने जा रही हैं।


Congress office bearers should be honored सीजी न्यूज Kumari Selja instructions State Congress in-charge Kumari Selja CG News कांग्रेस पदाधिकारियों का कराया जाए सम्मान कुमारी शैलजा के निर्देश प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा