रायपुर में कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर की बैठक, प्रदेश सरकार की सरकारी योजनाओं को भी सराहा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर की बैठक, प्रदेश सरकार की सरकारी योजनाओं को भी सराहा

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन अगले महीने में होगा। इस महाधिवेशन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 10 हजार से ज्यादा कांग्रेसी शामिल होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर 21 फरवरी को कांग्रेस की बैठक हुई। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की मौजूदगी में हुई बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहे। 



अधिवेशन की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश



कुमारी शैलजा ने वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे, अमरजीत भगत, शिव डहरिया और जयसिंह अग्रवाल से से भी चर्चा की और अधिवेशन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आगाज 26 जनवरी को रायपुर से होने जा रहा है। इसकी विस्तृत रूपरेखा तय की गई। साथ ही प्रदेशभर में किस तरह यात्रा को पहुंचाया जाएगा। इसकी रणनीति भी तैयार की गई। 



ये भी पढ़ें...






राज्य सरकार का विकास मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा



बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। उनके यात्रा के संदेशों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। आरक्षण के मुद्दे पर भी भाजपा को बेनकाब करने की कोशिश होगी। मंत्री रविंद्र चौबे ने बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस के महाधिवेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है। अधिवेशन के दौरान छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक तो देखने मिलेगी ही। राज्य सरकार का विकास मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा।



राज्य सरकार की योजनाओं की कुमारी शैलजा ने ली जानकारी



प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, धनवंतरी मेडिकल और मोबाइल मेडिकल योजना का जायजा लिया। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कुमारी शैलजा को सबसे पहले मेकाहारा स्थित धनवंतरी मेडिकल ले गए। जहां पर सस्ती और कारगर जेनरिक दवाइयों के बारे में चर्चा हुई। इसके बाद कुमारी शैलजा शहीद स्मारक स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल पहुंची, जहां बच्चों ने स्कूल में हो रही पढ़ाई के बारे में जानकारी दी। बता दें कि जब कुमारी शैलजा को प्रदेश प्रभारी बनाया गया था और वे रायपुर आई थी तो उनका स्वागत जोरशोर से किया गया था। 


CG News सीजी न्यूज कुमारी शैलजा ने ली बैठक Congress meeting Chhattisgarh state icharge of Congress Kumari Selja took meeting छग में कांग्रेस की बैठक कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा