Surguja. सरगुजा में चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप राजस्व विभाग में काम करने वाली 2 महिलाओं ने लगाए हैं। महिलाओं का कहना है कि कमलेश्वर पुर थाना प्रभारी विजय प्रताप रात को शराब के नशे में घर का दरवाजा पीट रहा था। यह शिकायत सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार से जनदर्शन में की गई है। मामले में कलेक्टर कुंदन कुमार का कहना है जांच के बाद चाहे वह अधिकारी हो या कर्मचारी दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सरगुजा कलेक्टर से जनदर्शन में शिकायत
राजस्व विभाग में काम करने वाली 2 महिला कर्मचारियों ने मैनपाट के कमलेश्वरपुर चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला कर्मचारियों का आरोप है कि रात 1:00 बजे कमलेश्वर पुर थाना प्रभारी विजय प्रताप वह उनके एक अन्य साथी के द्वारा पीड़िता के शासकीय निवास पर आकर नशे की हालत में धुत होकर गाली गलौज करते हुए जबरन दरवाजा खुलवाने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी शिकायत पीड़िता ने सरगुजा कलेक्टर से की है। वहीं उन्होंने बताया है कि पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के ऊपर से विश्वास हट गया है। जिस कारण सरगुजा कलेक्टर से इसकी शिकायत की गई है। साथ ही घटना होने वाले दिनांक को भी पीड़ित महिला के द्वारा सीतापुर एसडीएम को फोन लगाया गया था, लेकिन सीतापुर एसडीएम ने फोन नहीं उठाया। विभाग की यह महिला कर्मचारियों ने चौकी प्रभारी के ऊपर करने की मांग की है।
कलेक्टर ने क्या कहा?
पूरे मामले में कलेक्टर कुंदन कुमार का कहना है कि मसले पर एसपी भावना गुप्ता से चर्चा की गई है। एडिशनल एसपी को भी बता दिया गया है, अधिकारियों को तलब भी किया जाएगा। क्योंकि महिला कर्मचारी है। राजस्व विभाग में काम करती हैं जैसा शिकायत में बताया गया कि रात को 1 बजे टीआई घर पहुंचे थे तो इसकी जांच करते हैं। अगर कोई दोषी हुआ चाहे वह कोई भी हो अधिकारी हो या कर्मचारी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।