Surguja. गूगल पर उपलब्ध कस्टमर केयर के नंबरों के जरिए फ्राड की बढ़ती घटनाओं को लेकर सरगुजा रेंज पुलिस ने गूगल को 91 CRPC का नोटिस जारी किया है। सरगुजा पुलिस ने गूगल से फर्जी कस्टमर केयर नंबरों की डिटेल मांगते हुए गूगल से कहा है कि उनके प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल कर साबर अपराधी अपराध कर रहे हैं, गूगल इस पर आवश्यक कार्रवाई करे।
क्या पड़ी नोटिस जारी करने की जरूरत
लंबे समय से यह शिकायतें आ रही थी कि नागरिक किसी कंपनी के कस्टमर केयर से संवाद कर समस्या का निदान चाहते हैं और सायबर ठगों ने इसी का फायदा उठाकर ठगी कर अपराध शुरू कर दिए हैं। ग्राहक कस्टमर केयर नंबर के लिए गूगल पर सर्च करते हैं। उन्हें कस्टमर केयर के जो नंबर मिलते हैं, दरअसल वे सायबर ठगों के होते हैं। ग्राहक कंपनी का कस्टमर केयर समझ कर फोन लगाता है और ठग उनसे पैसे की ठगी कर लेते हैं। ना केवल सरगुजा बल्कि प्रदेश भर में सायबर ठगों ने यह फार्मूला अपनाया है, लेकिन सीधे पत्र के साथ 91 CRPC का नोटिस देने की पहल सरगुजा रेंज से ही हुई है।
ये भी पढ़ें...
हमारी कोशिश है ठगी का प्लेटफार्म बंद हो
सरगुजा रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग जो कि खुद इस पर कार्रवाई की कमान संभाले हुए हैं। उन्होंने द सूत्र से कहा ऐसी शिकायतें रोज आ रही हैं। गूगल एक विश्वसनीय सर्च इंजन है। यदि उसी के प्लेटफार्म के माध्यम से ठगी होगी तो यह विधिक मसला है। हमने 91 CRPC के तहत नोटिस और पत्र भेजा है। हमने अभिलेखों में जानकारी मांगी है। साथ ही यह कहा है कि गूगल अपने प्लेटफार्म पर ऐसे सायबर ठगी को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करे।