AMBIKAPUR. छत्तीसगढ़ में छात्रों के साथ अमानवीय हरकत के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। अभी मानस आश्रम कांड की लपटें शांत भी नहीं हुई थी कि सरगुजा में शिक्षक के द्वारा बच्चों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
लुंड्रा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला नागम का है मामला
दरअसल मामला सरगुजा के लुंड्रा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला नागम का है। यहां पदस्थ शिक्षक संतोष सिदार पर यहां पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों ने बच्चों के पीटने का आरोप लगाया है। आरोप है कि छात्र स्कूल में थे और यहां शोर करने के कारण शिक्षक ने इन्हें बुरी तरह पीटा। इससे बच्चों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान बन गए हैं। बच्चों ने घटना की जानकारी अपने अभिभावकों को दी। तब अभिभावकों ने पुलिस थाने जाकर मामला दर्ज कराया है। लुंड्रा पुलिस ने अभिभावकों की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें...
पहले भी बच्चों की पिटाई का मामला आया था सामने
बता दें कि इसके पहले इसी तरह का मामला सरगुजा संभाग के ही जशपुर जिले से आया था। निजी स्कूल की महिला शिक्षक पर बच्चों से मारपीट के आरोप लगे थे। जांच में प्रारंभिक तौर पर पुष्टि भी हुई थी। मामला जिले के फरसाबहार तहसील के तपकरा का था। जहां मारपीट के शिकार बच्चों के अभिभावकों ने इस मामले को लेकर तपकरा पुलिस से शिकायत भी की। अभिभावकों ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 10 नवंबर को भोजन अवकाश के दौरान इस स्कूल में पदस्थ शिक्षिका सिस्टर अगाथा ने चार बच्चों की किसी बात को लेकर बेदम पिटाई की। शिक्षिका सिस्टर अगाथा की पिटाई से बच्चों के अंगुली, कंधे और पीठ में चोट आई है।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फरसाबहार से की गई थी शिकायत
स्कूल से घर वापस जाकर पीड़ित बच्चों ने शिक्षक की बेरहमी से पिटाई किए जाने की जानकारी अपने स्वजनों की दी। इस पर नाराज अभिभावकों ने इसकी शिकायत तपकरा थाना और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फरसाबहार से की थी। उल्लेखनीय है कि स्कूलों में शिक्षकों द्वारा बच्चों की पिटाई, अभद्र व्यवहार को लेकर पूर्व में भी कई शिकायतें मिली है। इसे लेकर स्वजनों की शिकायत पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले को लेकर स्कूल का निरीक्षण कर इस मामले की जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई भी की है।