छत्तीसगढ़ के सीएम को गाली देने वाला नाबालिग आया सामने, बोला- मैं किसी दल का सदस्य नहीं, बात-बात में कहे थे अपशब्द

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के सीएम को गाली देने वाला नाबालिग आया सामने, बोला- मैं किसी दल का सदस्य नहीं, बात-बात में कहे थे अपशब्द

RAIPUR. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपशब्द कहने का एक वीडियो बीते दिन वायरल हुआ था, इस मामले पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। इस वीडियो पर अपशब्द करने वाला बच्चा नाबालिग निकला है। एक मीडियाकर्मी से बातचीत में नाबलिग ने कहा-कि वह किसी दल का सदस्य नहीं है। दोस्तों के साथ घूमते हुए भगत सिंह चौक पहुंच गया था। बात-बात में ही उसने अपशब्द कह दिए थे। नाबालिग ने कहा कि उसे बाद में अपनी गलती का अहसास हुआ। नाबालिग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।



बाल संरक्षण आयोग में कांग्रेस शिकायत करेगी



बता दें कि VHP के प्रदर्शन में एक बच्चे ने CM को अपशब्द कहे थे, इस मामले पर कांग्रेस-BJP में बयानबाजी शुरू हो गई है। BJP प्रदेश महामंत्री OP चौधरी ने कहा है कि जरूरत हुई तो CM की शिकायत बाल आयोग से करेंगे। इस पर PCC संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि CM के खिलाफ शिकायत की बात कहना बेशर्मी है। बाल संरक्षण आयोग में कांग्रेस शिकायत करेगी। BJP, बजरंग दल प्रमुख की शिकायत कांग्रेस करेगी। नाबालिग को प्रदर्शन में शामिल कराने को लेकर यह शिकायत की जाएगी। कि CM के खिलाफ नाबालिग से अपशब्द कहलाया गया है। 



यह खबर भी पढ़ें



प्रवीण तोगड़िया ने की सीएम भूपेश बघेल की तारीफ, मंत्री भगत बोले- विरोधी का तारीफ करना बड़ा मैसेज



छत्तीसगढ़ की सियासत और गरमा गई



दरअसल, बजरंग दल को बैन करने के मामले में छत्तीसगढ़ की सियासत आज और गरमा गई। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कहना और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इसका समर्थन करते हुए यहां पर बजरंग दल को ठीक करने और शिकायत मिलने पर बैन करने की बात करना कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करता है। हालांकि, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कल से ही इसका विरोध शुरू कर दिया था। कल इसके विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला जलाया। 



कांग्रेस ने कहा- सीएम भूपेश छत्तीसगढ़ की अस्मिता है



रायपुर में इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल वायरल हुआ जिसमें एक नाबालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपशब्द कह रहा है । इसको मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की अस्मिता है। बजरंग दल का कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को गाली देकर छत्तीसगढ़ की पौने 3 करोड़ जनता को गाली दे रहा है। इसके विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पढ़ा। इस मुद्दे को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की आज एक बैठक हुई। इसके विरोध में शनिवार को प्रदेशभर के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्णय लिया गया है। वही बजरंग दल के सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो पर संदेह जाहिर करते हुए कहा कि यह कांग्रेसियों की चाल हो सकती है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को अपशब्द कहता दिखाई दे रहा लड़का बजरंग दल का सदस्य नहीं है। इस तरह के हालात नजर आ रहे हैं उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में और गरमाएगा।


CG News सीजी न्यूज Chhattisgarh CM was abused minor came in front said I am not a member of any party used abusive words in conversation छत्तीसगढ़ सीएम को गाली नाबालिग आया सामने बोला मैं किसी दल का सदस्य नहीं बात-बात में कहे थे अपशब्द