शिवम दुबे, RAIPUR. 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का 85वां महा अधिवेशन होने जा रहा है। इसी को लेकर केंद्रीय कांग्रेस नेताओं का लगातार दौरा हो रहा है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की 14 फरवरी को लगातार बैठक करने के बाद आज केंद्रीय दल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है। कुमारी सैलजा के साथ कोषाध्यक्ष पवन बंसल और तारिक अनवर भी नया रायपुर के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल में बदलाव भी किया गया है। महाधिवेशन के आखिरी दिन होने वाली सभास्थल का स्थान बदला गया है।नवा रायपुर की जगह अब जोरा स्थित कृषि महाविद्यालय के सामने मैदान में सभा होना तय हूं। बताया जा रहा है कि नवा रायपुर का सभा स्थल छोटा पड़ने के कारण बदलाव हुआ है
कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक
85वें कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर तैयारियां का दौर जारी है। इसको केंद्रीय दल यानी कि पवन बंसल, तारिक अनवर ने कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली है। केंद्रीय दल के साथ कुमारी सैलजा ने राजीव भवन महाधिवेशन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की है।बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री शिव कुमार डेहरिया, मंत्री प्रेमसाय टेकाम,मंत्री मोहम्मद अकबर समेत पदाधिकारी मौजूद रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें
महाधिवेशन की तैयारियों को लेकर बैठक
कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, कि बैठक में अधिवेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है,12 हजार से ज्यादा लोग बाहर से अधिवेशन में आएंगे उनकी व्यवस्था और अच्छी सुविधा के लिए चर्चा हुई, अच्छे ढंग से सभी का रहना हो और अच्छे ढंग से सभी हिस्सा ले पाए।
नोटिस को लेकर बोले तारिक अनवर
महासचिव तारिक अनवर ने नोटिस जारी पर कहा कि इंतजार कर रहे हैं हम, उनको समय दिया गया है समय पर जवाब देंगे तो कमेटी बैठेगी विचार करेंगे। अनुशासन समिति उस पर राय बनाएगी क्या करना चाहिए आगे? अगर जवाब संतोषजनक होगा तो ठीक है अगर नहीं होगे, तो अनुशासन की जो कार्रवाई हो सकती है वह करेंगे।