AMBIKAPUR. मवेशियों में लंपी वायरस को लेकर कुछ दिन पहले पूरे देश में कुछ ज्यादा ही हड़कंप मचा हुआ था। बाद में छत्तीसगढ़ में भी इसने दस्तक दी। अब जब कहीं से ज्यादा मामले सुनाई नहीं दे रहे हैं तो उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक नहीं बल्कि 2 नए मामले सामने आ गए हैं। अंबिकापुर शहर के पशुपालकों के ये दो मवेशी कुछ दिनों से बीमार थे। इसी बीच उनकी त्वचा पर गांठें दिखने लगीं। पशु चिकित्सकों ने देखा तो स्पष्ट हो गया कि ये लंपी वायरस के लक्षण हैं। इसके साथ ही दोनों मवेशियों को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही पूरे सरगुजा जिले में पशुओं का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है।
दोनों पशुओं को किया आइसोलेट
अंबिकापुर शहर के नमनाकला मोहल्ले में 2 मवेशियों में लंपी के लक्षण मिले हैं। इनका स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब था। अचानक उनके मालिक ने देखा कि उनके शरीर में बड़े-बड़े गांठ उभर आए हैं। लिहाजा लंपी बीमारी के प्रारंभिक लक्षण को देखते हुए उन्होंने तत्काल पशुपालन विभाग को जानकारी दी। पशुपालन विभाग की ओर से दोनों मवेशियों को पशुपालक के घर पर ही आइसोलेट कर टीका लगा दिया गया। वहीं इन मवेशियों के साथ रहने वाले दूसरे मवेशियों और आस-पास के मवेशी मालिकों के घर जाकर अन्य मवेशियों का भी टीकाकरण किया गया ।
दोनों मवेशियों के सैंपल जांच के लिए भेजे
जिन दो मवेशियों में लंपी बीमारी के लक्षण मिले हैं, उनके खून का सैंपल लेकर जांच के लिए हाई सिक्योरिटी लैब भोपाल भेजा है, जिससे वायरस की पुष्टि हो सके। अब तक पूरे संभाग में एक भी मवेशी में लंपी बीमारी से पीड़ित होने की पुष्टि नहीं हुई है। बीते दिनों सीतापुर में ही एक मवेशी में इसके लक्षण मिले थे, लेकिन जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई। जानकारी के लिए बता दें कि पशुपालन विभाग की ओर से लंपी वायरस से बचाव के लिए मवेशियों को गोट पाक्स का टीका लगाया जा रहा है। इसके तहत बकरियों में इसे एक एमएल तो मवेशियों को तीन एमएल लगाया जा रहा है। वहीं पशु चिकित्सकों का कहना है कि जब तक लैब से रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक लंपी वायरस की पुष्टि नहीं की जा सकती है।
इस बीमारी की चपेट में हैं पहले से पशु
इन दिनों जिले समेत संभाग के मवेशियों में पहले से ही खुरहा और चपका बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया था। इस पर रोक लगाने के लिए उन्हें इनके बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए बकायदा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अब लंपी के लक्षण मिलने के बाद इसका भी टीकाकरण शुरू कर दिया गया है।
No comment yet
छत्तीसगढ़ में सत्यनारायण शर्मा बोले- स्काइ वॉक तोड़ने में भी लगेगा पैसा, इसलिए उपयोग में लाना चाहिए.. बीजेपी पर भी साधा निशाना
रायपुर नगर निगम ने कर दी डिजिटल नंबर प्लेट लगाने में गड़बड़ी, देर रात तक लगी लंबी लाइन, निगम कमिश्नर के हिसाब से कोई नहीं परेशान
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, अधिकारी बोले- वेरियंट खतरनाक नहीं, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- राहुल गांधी को कोर्ट के माध्यम से उलझाना चाहती है बीजेपी, हरिद्वार में भी मानहानि का केस दर्ज
छत्तीसगढ़ में पॉलिटिकल पॉवर के नशे में चूर विधायक! समर्थक की गाड़ी अवैध परिवहन करते पकड़ने पर तहसीलदार का 3 घंटे के अंदर ट्रांसफर