SURAJPUR. एक शादी को लेकर सूरजपुर में इन दिनों विवाद बढ़ता जा रहा है। आरोप है कि इस कार्यक्रम में बिना परिजनों को सूचित किए एक आदिवासी लड़की की शादी मुस्लिम लड़के से करा दी गई। इसको लेकर लड़की के परिजन और समाज में आक्रोश है। दोषियों पर कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी जा रही हैं।
महिला बाल विकास विभाग ने कराया था आयोजन
दरअसल, 13 मार्च को महिला बाल विकास विभाग के द्वारा 85 जोड़ों की शादी कराई थी। इस आयोजन में प्रेम नगर और भटगांव विधानसभा के विधायकों ने भी शिरकत की थी। मामले में लड़की के परिजनों का आरोप है कि उन्हें बिना सूचना दिए ही मुस्लिम लड़के से लड़की की शादी करा दी गई। परिजनों ने सूरजपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और महिला बाल विकास सहित अन्य दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें...
लड़की ने परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
पीड़ित लड़की के पिता देव नारायण सिंह, आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष भूलन सिंह ने कहा है कि महिला एवं बाल विकास के दोषी अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। वहीं एडिशनल एसपी सूरजपुर मधुलिका सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर आगे यथोचित कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी जिला अध्यक्ष सूरजपुर बाबूलाल अग्रवाल इस मामले को लव जिहाद की दृष्टि से देख रहे हैं और राज्य सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।