बेमतरा में दो बच्चों की लड़ाई में दो समुदाय के बीच हिंसा, एक युवक की मौत, पुलिस पर भी हुआ पथराव

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बेमतरा में दो बच्चों की लड़ाई में दो समुदाय के बीच हिंसा, एक युवक की मौत, पुलिस पर भी हुआ पथराव

BEMETARA. बेमेतरा में दो बच्चों की लड़ाई में दो समुदाय के लोग भिड़ गए हैं, इतना ही नहीं जब मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंची तो वहां पुलिस जवानों पर भी पथराव कर दिया गया। इस पथराव में एक पुलिस अधिकारी घायल भी हो गया। वहीं एक युवक की मौत की खबर भी है। यह घटना साजा थाना क्षेत्र के बिरामपुर की बताई जा रही है।



मारपीट में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई



बता दें ​कि बेमेतरा जिले से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित बीरमपुर गांव में शनिवार दोपहर हिंदू और मुस्लिम युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई, इसमें एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचे साजा थाने के एसआई बीआर ठाकुर पर भी भीड़ ने हमला कर दिया। कुछ वाहन भी जलाए गए हैं। इधर एसपी और कलेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे हैं। 



यह खबर भी पढ़ें






हिंदू लड़कियों का मुस्लिम लड़कों से विवाह को लेकर विवाद



बताया जा रहा है कि स्थिति तनावपूर्ण है और अन्य जिलों से पुलिस बल भेजा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बीरमपुर में कुछ महीने पहले दो-तीन हिंदू लड़कियों ने मुस्लिम लड़कों से विवाह किया था। उस समय भी वहां इस बात पर झगड़ा हुआ था। बाद में वह झगड़ा तो शांत हुआ, लेकिन गांव के लोग दो पक्षों में बंट गए। बीच-बीच में इस मुद्दे पर वहां तनाव फैलता रहा। शनिवार दोपहर को भी इसी तरह की बात को लेकर युवकों के दो गुटों में बहस हुई। धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से युवा और समाज के लोग लाठी-डंडे, हथियार लेकर आ गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया।



दोनों पक्षों के कई लोग घायल बताए जा रहे हैं



इस संघर्ष में धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया। भीड़ में मौजूद एक 22 साल के युवक को ज्यादा चोटें आई। इससे वह वहीं मौके पर गिरा और दम तोड़ दिया। इसके बाद भी यह झगड़ा रुका नहीं। दोनों पक्षों के कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहां उस समय सब इंस्पेक्टर बीआर ठाकुर ड्यूटी पर थे। वे तत्काल कुछ सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उस समय भी मारपीट चल रही थी। उन्होंने भीड़ को रोकने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान किसी ने उन पर भी हमला कर दिया। उनके साथ गए सिपाही उन्हें लेकर साजा लौटे। फिलहाल उनका साजा अस्पताल में इलाज चल रहा है।


CG News सीजी न्यूज Two children fighting in Bematra violence between two communities in Bematra death of a youth stone pelting on police too बेमतरा में दो बच्चों की लड़ाई बेमतरा में दो समुदाय के बीच हिंसा एक युवक की मौत पुलिस पर भी पथराव