स्कूल-कॉलेज के साथ दफ्तर में होगा 100 फीसदी क्षमता के साथ काम, ये है नई गाइडलाइन

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
स्कूल-कॉलेज के साथ दफ्तर में होगा 100 फीसदी क्षमता के साथ काम, ये है नई गाइडलाइन

राजधानी दिल्ली में कम होते कोरोना संक्रमण (Delhi Coronavirus) के मामलों के बीच आज से स्कूल खुल रहे हैं। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से जारी की गई  गाइडलाइन में कहा गया है आज (07 फरवरी) से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे।



100 फीसदी क्षमता से खुलेंगे दफ्तर: जहां सोमवार (7 फरवरी 2022) से स्कूलों में घंटी बजेगी वहीं कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में भी छात्रों की चहलकदमी होगी।  सभी दफ्तर 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे। वहीं  नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी। दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू का समय एक घंटा कम होगा। सभी रेस्तरां रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। 



ये है नई गाइडलाइन

बच्चों के स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य होगी।

हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला होगा।

बच्चों को अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से शेयर नहीं करने की सलाह देने की बात कही है।

लंच ब्रेक को किसी ओपन एरिया में अलग-अलग समय पर रखने की सलाह दी गई है।

सीटिंग अरेंजमेंट इस तरह से किया जाए कि एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था हो।

यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल के कॉमन एरिया की साफ-सफाई नियमित तौर पर हो रही है।

सभी स्कूलों के टॉयलेट में साबुन और पानी का इंतजाम सही तरीके से होनी चाहिए।

स्कूल परिसर में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर और मास्क आदि की उपलब्धता है।

बच्चों के साथ-साथ स्टाफ के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

स्कूल प्रमुख को ये भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि स्कूल में आने वाले सभी टीचर और स्टाफ वैक्सीनेटेड हों, अगर नहीं हैं तो इसे प्रमुखता देनी होगी।


दिल्ली सरकार Delhi दिल्ली colleges दफ्तर Schools re-open Offices स्कूल-कॉलेज गई गाइडलाइन स्विमिंग पूल रात्रि कर्फ्यू उपराज्यपाल अनिल बैजल