इंदौर. विदेशों से इंदौर लौटे 95 लोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम को कोई जानकारी नहीं मिली है। जिसके बाद सोमवार शाम को इंदौर कलेक्टर (Indore collector) मनीष सिंह ने रैपिट रिस्पांस टीम (RRT) की बैठक बुलाई है। टीम इन लापता लोगों की जानकारी जुटाएगी। दरअसल, 5 दिसंबर को देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron Variant) के रिकॉर्ड 18 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद इंदौर प्रशासन भी नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट हो गया है।
इन लोगों की लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही
राज्य सरकार (State Govt) से स्वास्थ्य विभाग को विदेशों से लौटे 395 लोगों की जानकारी मिली है। लेकिन इनमें से सिर्फ 216 लोगों की ही सैंपलिंग हो पाई है। बाकी 95 लोग लापता है, इन लोगों को लोकेशन ट्रैस नहीं हो रही है। इनमें से कुछ के नंबर बंद हैं। ये लोग अमेरिका, UK, नॉर्वे, स्वीडन आदि देशों से दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, गोवा होते हुए इंदौर पहुंचे हैं।
38 टीमें तलाश में जुटी
जो लोग नहीं मिल रहे हैं, उसे लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है। इनकी सैंपलिंग के लिए 38 टीमें जुटी हैं। हर टीम में एक डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स व एक लैब टेक्नीशियन हैं।
सरकार पूरी तरह सजग है- नरोत्तम
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सरकार पूरी तरह सजग और सतर्क है। प्रदेश की सीमा से सटे राज्यों में ओमिक्रॉन के केस मिलने के बाद बॉर्डर के जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 नए केस मिले हैं। जिनमें इंदौर से छह केस, भोपाल से 8 और शेष अन्य जिलों से हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube