भोपाल. 6 दिसंबर को देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant) के 2 मरीज सामने आए। देश भर में अब नए वैरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई हैं। दिल्ली के अलावा 4 राज्यों में मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं, नए वैरिएंट को लेकर इंदौर कलेक्टर (Indore Collector Meeting) मनीष सिंह ने रैपिट रिस्पांस टीम (RRT) के साथ मीटिंग में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में ओमिक्रॉन आ चुका है। ऐसे में इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि इंदौर में भी नया वैरिएंट हो। क्योंकि यहां जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) देरी से हो रही है। इसलिए जल्दी पता नहीं चल पा रहा है।
इंदौर कलेक्टर ने ये निर्देश दिए
- अस्पतालों में सैंपलिंग में देरी नहीं हो।
इस कारण मचा हड़कंप
राज्य सरकार (State Govt) से इंदौर स्वास्थ्य विभाग को विदेशों से लौटे 395 लोगों की जानकारी मिली है। लेकिन इनमें से सिर्फ 216 लोगों की ही सैंपलिंग हो पाई है। बाकी 95 लोग लापता है, इन लोगों को लोकेशन ट्रैस नहीं हो रही है। इनमें से कुछ के नंबर बंद हैं। ये लोग अमेरिका, UK, नॉर्वे, स्वीडन आदि देशों से दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, गोवा होते हुए इंदौर पहुंचे हैं। इसी कारण इंदौर प्रशासन अलर्ट पर हैं।
यहां मिले नए वैरिएंट के मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो और मामले सामने आए हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका से आया एक 37 वर्षीय व्यक्ति और उसका 36 वर्षीय अमेरिका से लौटा दोस्त शामिल है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 10 हो गई है। इससे पहले 5 दिसंबर को देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 18 नए मामले सामने आए थे। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 24 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान में नए वैरिएंट के मरीज मिल चुके हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube